कबाड़ चुननेवाले बच्चों को पढ़ायेगी रेल पुलिस

प्लेटफाॅर्म आठ पर लगेगा क्लास, बनेगी उपस्थिति भी रोहित कुमार सिंह गया : दिन-रात अपराधियों की धर-पकड़ में व्यस्त रहनेवाली रेल पुलिस के हृदय के किसी एक कोने में कबाड़ बिननेवालों के लिए खास जगह है. पुलिस प्लेटफाॅर्म पर कबाड़ बिननेवाले बच्चों को पढ़ायेगी. इसके पीछे तर्क है कि कबाड़ बिनने वाले बच्चों के मन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:33 AM
प्लेटफाॅर्म आठ पर लगेगा क्लास, बनेगी उपस्थिति भी
रोहित कुमार सिंह
गया : दिन-रात अपराधियों की धर-पकड़ में व्यस्त रहनेवाली रेल पुलिस के हृदय के किसी एक कोने में कबाड़ बिननेवालों के लिए खास जगह है. पुलिस प्लेटफाॅर्म पर कबाड़ बिननेवाले बच्चों को पढ़ायेगी. इसके पीछे तर्क है कि कबाड़ बिनने वाले बच्चों के मन मस्तिष्क में शिक्षा की लौ जगा दी जाये, तो प्लेटफाॅर्म पर होनेवाली अपराधिक घटनाओं में न केवल कमी आयेगी, बल्कि वे समाज की मुख्य धारा से भी जुड़ेंगे. इसका बीड़ा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने उठाया है. इसे धरातल पर साकार करने के लिए रेल पुलिस बल भी कदम से कदम मिलाकर चलने को बेताब है. इसका श्री गणेश रेल एसपी प्लेटफाॅर्म संख्या आठ से करने जा रहे हैं.
दरअसल रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर कबाड़ बिनने वालों की दुनिया अलग होती है. इसी काम से वे किसी तरह से दो जून की रोटी का जुगाड़ करते हैं. इस बीच वे कब व कैसे नशे के आदी हो जाते हैं, उन्हें खुद भी पता नहीं चलता. यही नहीं वे अपराध की दुनिया में भी सक्रिय हो जाते हैं.
प्लेटफाॅर्म आठ पर दो घंटे होगी पढ़ाई : गया जंकशन के प्लेटफाॅर्म आठ पर प्रतिदिन दो घंटे कबाड़ बिननेवाले बच्चों को शिक्षा देने की योजना है. जल्द ही बच्चों की पढ़ाई शुरू की जायेगी.
बच्चों को पढ़ाई के लिए बनी टीम में रेल एसपी के अलावा डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल शामिल हैं. इस मुहिम शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों से भी मदद ली गयी है. मदद का उद्देश्य सहजता व सरलता से बच्चों के दिलों-दिमाग पर अपनी बात को उतराना है. इसके अलावा उन बच्चों को किताब, पेंसिल, पेन, काॅपी, स्लेट व कपड़े भी दिये जाने की योजना बनायी गयी है. यह सब काम टीम के सहयोग से किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version