मानपुर की घटना ने लगा दिया दाग

मानपुर : मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया, लेकिन हेड मानपुर जोड़ा मसजिद के पास कुछ असामाजिक तत्वों के कारण प्रखंड को दाग लग गया. उक्त बातें रविवार को वजीरगंज डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने शांति समिति के लोगों को सम्मानित करते हुए मुफस्सिल थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:34 AM
मानपुर : मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया, लेकिन हेड मानपुर जोड़ा मसजिद के पास कुछ असामाजिक तत्वों के कारण प्रखंड को दाग लग गया.
उक्त बातें रविवार को वजीरगंज डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने शांति समिति के लोगों को सम्मानित करते हुए मुफस्सिल थाने में कहीं. मानपुर के प्रबुद्ध लोगों से अपील की कि अपने समाज के अंदर के शरारती तत्वों को नजरअंदाज नहीं करें. उन पर कड़ी नजर रखें व प्रशासन को गुप्त सूचना देकर अपराध पर लगाम लगायें. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने कहा कि आप सबों पर गर्व है, आप हमेशा मदद करेंगे. मौके पर प्रखंड प्रमुख कोमल अनीता, सीओ राम विनय शर्मा, पूर्व उपप्रमुख सैय्यद शारीम अली, मोहम्मद रिजवान उर्फ भोला, डॉ अरुण, छोटू सिंह, प्रकाश राम पटवा, शंकर दास आदि थे.
िस्थतियां हुईं सामान्य, अधिकारी कर रहे कैंप
हेड मानपुर जोड़ा मसजिद की घटना के बाद रविवार की सुबह से सभी दुकानें खुलने लगीं. कामकाज पटरी पर लौट आया. शहरी इलाके में अब भी प्रशासनिक अधिकारी कैंप कर रहे हैं. घटना के बाद तनाव कम करने के लिए शांति समिति की बैठक भी हुई. मामले में बुनियादगंज थाने में तीन प्राथमिकियां दर्ज हुई हैं. पहली प्राथमिकी थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने दर्ज करायी है, जिसमें 38 नामजद (दोनों पक्ष से) व सैकड़ों अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
मुहर्रम ताजिया कमेटी की तरफ से 17 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दुर्गा पूजा कमेटी के तरफ से 20 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मानपुर शहर के दो दर्जन जगहों पर अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस पदाधिकारी के अलावा दंडाधिकारी तैनात हैं.

Next Article

Exit mobile version