लोगों ने शहर में लगाये जा रहे नये मीटर व लोड शेडिंग पर रोक लगाने के अलावा नियमित बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे थे. धरने में वरीय अधिवक्ता मसूद मंजर, शिव वचन सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामजी प्रसाद अग्रवाल, डाॅ अरुण प्रसाद, रामकुमार यादव, युवा राजद नेता भंटा पासवान, मो याहिया, सतीश कुमार, इंदू सहाय, किरण वर्मा आदि थे.
लाेगाें का कहना है कि बिजली के मुद्दे काे लेकर वह कई बार इंडिया पावर के अधिकारियाें से मिल चुके हैं, सकारात्मक जवाब नहीं मिला. डीएम को इससे अवगत कराया गया है. बावजूद इसके किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. व्यवस्था नहीं सुधरी तो, लोग कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.