समूह गान में राजकीय कन्या हाइस्कूल रमना प्रथम, मारवाड़ी कन्या हाइ स्कूल द्वितीय व जीएसएम कन्या हाइ स्कूल तीसरे स्थान पर रहा. समूह नृत्य में यंग स्टार एकेडमी प्रथम, मारवाड़ी कन्या हाइ स्कूल द्वितीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रहीम बिगहा तीसरे स्थान पर रहा. पेंटिंग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगरौर कोंच के विकास कुमार, अशोक हाइ स्कूल परैया की रिया कुमारी द्वितीय व किसान हाइ स्कूल बगदाहा के संदीप कुमार तृतीय स्थान पर रहे.
Advertisement
बिहार कला दिवस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों का रहा जलवा
गया: बिहार सरकार द्वारा चामरग्राहिणी यक्षिणी की मूर्ति के मिलने के 100 वर्ष पूरे होने पर मनाये जा रहे शताब्दी वर्ष के तहत जिला स्कूल में जिलास्तरीय प्रतियोगिता कला दिवस में स्कूली बच्चियों की प्रस्तुति की धूम रही. इसमें तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी. समूह गान में राजकीय कन्या हाइस्कूल रमना प्रथम, मारवाड़ी कन्या […]
गया: बिहार सरकार द्वारा चामरग्राहिणी यक्षिणी की मूर्ति के मिलने के 100 वर्ष पूरे होने पर मनाये जा रहे शताब्दी वर्ष के तहत जिला स्कूल में जिलास्तरीय प्रतियोगिता कला दिवस में स्कूली बच्चियों की प्रस्तुति की धूम रही. इसमें तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी.
हमारी विरासत व संस्कृति समृद्ध : डीएम
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कुमार रवि ने किया. उन्होंने कहा कि सौ वर्ष पहले चामरग्राहिणी यक्षिणी की मूर्ति दीदारगंज में मिली थी. उसी के उपलक्ष्य में कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में कला दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौर्यकालीन चामरग्राहिणी की मूर्ति यह दर्शाती है कि हमारी विरासत व संस्कृति कितनी समृद्ध है. कहा जाता है कि मोनालिसा की पेंटिंग से इस प्रतिमा के भाव ज्यादा अच्छे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement