गया: दीपावली से पहले शहर के कई जगहों पर जुआ का धंधा शुरू हो गया है. इस धंधे में लगे लोग जुआरियों के लिए मुफीद ठिकाना भी मुहैया कराने में जुटे हैं. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जुआ खेलने वाले इन दिनों मंडराते नजर आ रहे हैं. शहर के सभी थानेदारों को एसएसपी गरिमा मलिक ने सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में जुआ का कारोबार न होने दें. बावजूद इसके जुआरियों की चांदी कट रही है. जुआरियों के लिए सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराने वाले मस्त हैं.
जुए के कारण बढ़ता है अपराध: दीपावली के नाम पर जुआ के खेल में हार चुके जुआरी जीतने के लिए ज्यादा रुपयों की व्यवस्था में जुट जाता है. इसके लिए वह अपराधियों से सांठ-गांठ कर घरों में चोरी से लेकर राहगीरों से छिनतई शुरू कर देता है. पैसे की लालच में गैरकानूनी काम करने पर उतारू हो जाता है. हारे हुए रुपये को फिर से पाने की चाह में वह अपराधियों के साथ हो जाता है. यही कारण है कि शहर से लेकर गांवों तक दीपावली से पहले चोरी व लूट आदि की घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है. पुलिस का दावा है कि शहर में जुआ खेलने वालों पर कड़ी नजर है. ऐसा करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.