रॉकी जमानत मामला : बिहार सरकार की याचिका पर अब 28 को सुनवाई
नयीदिल्ली/गया : गया में चर्चित रोडरेज मामले में मुख्य आराेपित रॉकी यादव की जमानत के खिलाफ बिहार सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है. इससे पहले पटना हाई कोर्ट नेआदित्य हत्याकांडमामलेमें रॉकी यादव को जमानत दे दी थी. रॉकी की जमानत को चुनौतीवालीइस याचिका पर अब शुक्रवारयानि28 अक्टूबर को सुनवाई होगी. पटना […]
नयीदिल्ली/गया : गया में चर्चित रोडरेज मामले में मुख्य आराेपित रॉकी यादव की जमानत के खिलाफ बिहार सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है. इससे पहले पटना हाई कोर्ट नेआदित्य हत्याकांडमामलेमें रॉकी यादव को जमानत दे दी थी. रॉकी की जमानत को चुनौतीवालीइस याचिका पर अब शुक्रवारयानि28 अक्टूबर को सुनवाई होगी.
पटना हाई कोर्ट से रॉकी यादव को जमानत मिलने के बादआदित्य सचदेवा के परिजनों ने राज्य सरकार से गुहार लगायी थी कि इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए. बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू से निलंबित पार्षद मनोरमा देवी और राजद के बाहुबली नेता बिंदी यादव के पुत्र रॉकी यादव को आदित्य हत्या मामले में गत आठ मई को गिरफ्तारकरनेके साथ ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.