11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ पर नजर के लिए 700 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी

शहर में हर वक्त होती रहेगी पैट्रोलिंग गया : दीपों का त्योहार दीपावली की चहल-पहल के बीच किसी तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में लगे शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर में 700 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. इनमें से करीब साढ़े चार सौ पुलिस की वरदी […]

शहर में हर वक्त होती रहेगी पैट्रोलिंग

गया : दीपों का त्योहार दीपावली की चहल-पहल के बीच किसी तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में लगे शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर में 700 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. इनमें से करीब साढ़े चार सौ पुलिस की वरदी में व अन्य सादे लिबास में रहेंगे. बाजार क्षेत्र में भीड़ पर नजर रखने के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गयी है. इनमें से भी ज्यादातर को सादे लिबास में रहने की हिदायत दी गयी है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि दीपावली के अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्से में पहले से मौजूद सुरक्षाकर्मियों के अलावा 700 अतिरिक्त जवानों व पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि बाजार क्षेत्र में मेटल डिटेक्टर के साथ ड्यूटी करने के साथ ही, संदिग्ध व्यक्ति या सामान पर भी नजर रखने को कहा गया है. एसएसपी ने लोगों से अपील भी की है कि बाजार क्षेत्र में किसी भी लावारिस वस्तु को हाथ न लगायें व संदिग्ध व्यक्ति या सामान के बारे में पुलिस को जानकारी दें. उन्होंने किसी तरह की अफवाह से दूर रहने व भीड़ वाले क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से परहेज करने की भी नसीहत दी है. एसएसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए हर पल गया पुलिस तत्पर हैं, पर दीपावली के मौके पर विशेष रूप से सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने अग्निशमन विभाग व अस्पतालों को भी दीपावली के मौके पर तैयार रहने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें