10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई की लंबी उम्र व समृद्धि की कामना

गया: भाई की लंबी उम्र की कामना व भाई-बहन की असीम प्रेम का पर्व भैयादूज ग्रामीण इलाकों में भी मनाया गया. वजीरगंज बाजार स्थित पैरू साव शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ों बहनों ने गोवर्द्धन पूजा की. हाथ जोड़ कर यमराज से भाई की लंबी उम्र की कामना की. परैया प्रतिनिधि के अनुसार, यम द्वितीया के […]

गया: भाई की लंबी उम्र की कामना व भाई-बहन की असीम प्रेम का पर्व भैयादूज ग्रामीण इलाकों में भी मनाया गया. वजीरगंज बाजार स्थित पैरू साव शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ों बहनों ने गोवर्द्धन पूजा की. हाथ जोड़ कर यमराज से भाई की लंबी उम्र की कामना की. परैया प्रतिनिधि के अनुसार, यम द्वितीया के दिन बहनों ने भाइयों की समृद्धि के लिए पूजा की.

इसके बाद रोली व अक्षत से भाई के माथे पर तिलक प्रसाद खिलाया. भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिया. खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में भैया दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. भैया दूज को लेकर बहनों ने भाई को शापित कर रेंगनी का कांटा अपनी जीभ पर चुभा कर गलती की माफी मांगते हुए भाई के दीर्घायु होने की कामना की. कायस्थ परिवार के लोगों ने चित्रगुप्त के साथ कलम-दवात की पूजा की. कोंच प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के गांवों व टोलों में गोवर्द्धन पूजा की गयी. अन्न कूट कर भाई की लंबी उम्र की कामना की गयी. शेरघाटी प्रतिनिधि के अनुसार, भाई व बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक भैयादूज मनाया गया. बहनों ने अन्नकूट कर यम से अपने भाइयों की सुखी जीवन व दीर्घायु होने की कामना की. गोबर से बनायी घर की आकृति व रंगोली सजाकर अन्नकूट कर भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. उन्हें चना व वजरी के दाने खिलाकर खुद अन्न–जल ग्रहण किया. बांकेबाजार के प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में भैया दूज व चित्रगुप्त पूजा परंपरागत तरीके के साथ मंगलवार को मनाया गया. बहनें भाइयों की मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए यम–यमीन की पूजा अर्चना की.

दोगोला में झारखंड ने बिहार को हराया

तिलैया गांव में गोवर्धन पूजा के मौके पर सोमवार की रात श्री कृष्ण चेतना परिषद के तत्वावधान में बिहार व झारखंड के बीच प्रतियोगितात्मक दो गोला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ औरंगाबाद के सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दीप जला कर किया. दोगोला प्रतियाेगिता में बिहार दोगोला टीम का नेतृत्व व्यास देवलाल पंडित तथा झारखंड टीम का नेतृत्व व्यास राजमुनी राम ने किया. इस कार्यक्रम में विजेता व उपविजेता का चयन निर्णायक मंडली द्वारा दिये गये अंकों के आधार पर किया गया. इसमें झारखंड टीम को 181 अंक व बिहार टीम को 171 अंक प्राप्त हुए. इस तरह 10 अंकों के अंतर से बिहार टीम को पटकनी खानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें