सुदेश हत्याकांड का आरोपित धराया

डुमरिया. लोजपा नेता व काचर पंचायत के पूर्व मुखिया पति सुदेश पासवान व उसके चचरे भाई सुनील पासवान की हत्या के मुख्य आरोपित हुरमेठ निवासी व नव निर्वाचित मुखिया पति राम सरेखा यादव को मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया. डुमरिया पुलिस, सीआरपीएफ व एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर हुरमेठ गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 8:38 AM

डुमरिया. लोजपा नेता व काचर पंचायत के पूर्व मुखिया पति सुदेश पासवान व उसके चचरे भाई सुनील पासवान की हत्या के मुख्य आरोपित हुरमेठ निवासी व नव निर्वाचित मुखिया पति राम सरेखा यादव को मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया. डुमरिया पुलिस, सीआरपीएफ व एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर हुरमेठ गांव से उसे गिरफ्तार किया. डुमरिया थाने के इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह ने बताया कि राम सरेखा यादव डुमरिया में लोजपा नेता सुदेश पासवान व उसके चचेरे भाई सुनील पासवान की हत्या में मुख्य आरोपित था. उन्होंने कहा कि आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था.

बीती रात सीआरपीएफ जी/153 के सहायक कमांडेंट के. एन. हलधर ने एसटीएफ के जवान, भदवर थाना अध्यक्ष व जिला पुलिस बल के साथ छापेमारी की और काचर पंचायत के हुरमेठ गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है. के. एन. हलधर ने बताया कि रामसरेखा यादव को घेराबंदी कर तड़के 4 बजे गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि 2 बजे से ही जवानों ने पूरे गांव की घेराबंदी कर रखी थी. बताते चलें कि लोजपा नेता सुदेश पासवान पंचायत चुनाव 2016 की मुख्य उम्मीदवार रही पत्नी कुमारी माया रानी के समर्थन में काचर पंचायत के दुआठ गांव में अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे, उसी समय सुदेश पासवान व उसके भाई सुनील पासवान की हत्या कर दी गयी थी व उनके प्रचार वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था. इस मामले में सुदेश पासवान कि पत्नी सह पूर्व मुखिया कुमारी माया रानी ने रामसरेखा यादव को मुख्य आरोपित बनाया था. इस हत्या कांड में रामसरेखा यादव कि पत्नी व मुखिया उर्मिला देवी सहित 12 अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया था.

Next Article

Exit mobile version