मानपुर में स्टेडियम के लिए सीएम नीतीश से करेंगे बात

मानपुर: औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि मानपुर में खेल स्टेडियम बनाने के लिये वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करेंगे. वे भुसुंडा मेला मैदान क्षेत्र में मंगलवार को दशरथ बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिये आये हुए थे. उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि मगध में खेल प्रेमियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 8:39 AM
मानपुर: औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि मानपुर में खेल स्टेडियम बनाने के लिये वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करेंगे.
वे भुसुंडा मेला मैदान क्षेत्र में मंगलवार को दशरथ बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिये आये हुए थे. उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि मगध में खेल प्रेमियों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें बेहतर खेल परिसर नहीं मिल रहा है जिससे खेल के प्रति उनकी रुचि खत्म हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ कमी सरकार की भी है. खिलाड़ियों को जीवनयापन के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद नहीं मिल रही है जिस कारण भी खिलाड़ियों के भीतर की प्रतिभा मंजिल पर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती है. उन्होंने कहा कि वे राज्य के मुख्यमंत्री से बात कर मानपुर में स्टेडियम निर्माण करने की अपील करेंगे.

श्री सिंह ने कहा कि खेल और खासकर फुटबॉल के प्रति युवाओं में क्रेज काफी कम हो गया है. आज के माता पिता भी अपने बच्चों को खिलाड़ी नहीं बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार पहले की तरह ही खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दे ताकि खिलाड़ियों में हौसला बढ़े. प्रतियोगिता का उद्घाटन करने से पहले माउंटेन मैन दशरथ बाबा की तसवीर पर फूल चढ़ाये व खिलाड़ियों से परिचय किया. फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजक मगध मित्र मंडली ने किया. इसमें कुल 12 टीमें भाग लेंगी. मंगलवार को कोहेनूर क्लब सलेमपुर बनाम बीएमसी क्लब भदेजा के बीच प्रतियोगिता हुई. फुटबॉल प्रतियोगिता 13 नवंबर तक चलेगी. मौके पर अशोक सिंह उर्फ अशोक दादा, डीएसपी (प्रशिक्षु) मनोज सिंह, श्रवेश कुमार, रंजीत कुमार व अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version