हत्या के मामले में चार नामजद पुलिस को आरोपितों की तलाश
मानपुर. स्टेशनरी दुकानदार अनिल चौधरी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी ने मुफस्सिल थाने में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है. अपनी शिकायत में अनिल की पत्नी सोनी देवी ने कहा है कि उसके पति की हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गयी है. सोनी देवी ने कहा कि उसके पति को […]
मानपुर. स्टेशनरी दुकानदार अनिल चौधरी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी ने मुफस्सिल थाने में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है. अपनी शिकायत में अनिल की पत्नी सोनी देवी ने कहा है कि उसके पति की हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गयी है. सोनी देवी ने कहा कि उसके पति को पांच साल पहले हत्या के झूठे आरोप में फंसाया गया था. वे एक साल तक जेल में बंद थे.
बाद में कोर्ट ने उन्हें आरोप से मुक्त कर दिया था जिसके बाद वे गांव के निकट स्टेशनरी दुकान चलाने लगे थे. सोनी देवी ने शिकायत में किसी पुराने विवाद को लेकर हत्या किये जाने की आशंका जतायी है.
शिकायत में बजीरगंज थाना क्षेत्र के मलठीया गांव निवासी लालजीत चौधरी व उसके दो दामाद इंद्रदेव चौधरी(तरवां मेयारी) और लाल चौधरी(मरडी महुएत) तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलसा गांव निवासी लालदेव चौधरी को नामजद किया गया है. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.