मामले में कुल नाै आराेपित हैं, इनमें अजय सिंह, सुनील सिंह, अमित सिंह, मृत्युंजय सिंह उर्फ बबलू, अनिल सिंह, विजय सिंह, राहुल कुमार साेनी व अमित कुमार के नाम शामिल हैं. इनके अतिरिक्त एक आराेपित पलामू के जेल में बंद है, जिस वजह से वह अदालत के सामने हाजिर नहीं हो सका. उस पर आराेप गठन नहीं हाे सका.
गाैरतलब है कि एक मई 2015 काे डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता का अपहरण कर लिया गया था. तब वे रांची से लाैट रहे थे. इस मामले में अपर लाेक अभियाेजक याेगानांद अंबष्ठ ने काेर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा.