22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातम में बदल गयीं छठ पूजा की खुशियां

गुरुआ : गुरुआ थाने के नसेर गांव के रहने वाले एक बच्चे की सोमवार की सुबह सूर्यमंदिर तालाब में डूबने से मौत हो गयी. उसका नाम नीतीश कुमार (14) था. छह घंटे के बाद उसका शव बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष प्रदीप किशोर सिन्हा ने बताया कि मृतक नीतीश अपने परिजनों के साथ छठ पर्व के […]

गुरुआ : गुरुआ थाने के नसेर गांव के रहने वाले एक बच्चे की सोमवार की सुबह सूर्यमंदिर तालाब में डूबने से मौत हो गयी. उसका नाम नीतीश कुमार (14) था. छह घंटे के बाद उसका शव बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष प्रदीप किशोर सिन्हा ने बताया कि मृतक नीतीश अपने परिजनों के साथ छठ पर्व के मौके पर सूयमंदिर तालाब आया था. बच्चों को तालाब में स्नान करता देख वह भी नहाने लिए तालाब में उतर गया. नहाते हुए वह गहरे पानी में चला गया लेकिन किसी ने उस पर गौर नहीं किया.
सभी लोग तालाब के बाहर निकल गये लेकिन वह वापस नहीं आया और उसका कपड़ा तालाब किनारे ही पड़ा रहा. वह घर भी नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो नीतीश के घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस-प्रशासन की मदद से मछुआरों व गोताखोरों को बुलाया गया और छह घंटे के बाद शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (गया) भेज दिया गया है. इस घटना से छठ के मौके पर भी नीतीश के घर में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उधर, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये नकद व मुखिया गोपाल प्रसाद ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतक बच्चे के परिजनों को दिये. वहीं, राजद युवा नेता विनय कुमार, प्रखंड प्रमुख नीलम कुमारी यादवेंदु की ओर से 5000 रुपये की आर्थिक मदद दी गयी.

आरटीपीएस कर्मचारी मछुआरों को इनाम : तालाब से शव निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आरटीपीएस कर्मचारी अश्विनी कुमार व मछुआरे को को चार हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिये गये. थानाध्यक्ष प्रदीप किशोर सिन्हा, विनय कुमार, बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय, सीओ रमिश केरकेटा ने अपनी ओर से इनाम की राशि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें