राजबल्लभ ने कोर्ट…
गया : राजबल्लभ के पूर्व में फ्रीज किये गये बैंक अकाउंट के कोर्ट आदेश को अब तक मुक्त न करने पर अधिवक्ता कमलेश कुमार की ओर से दी गयी अरजी और बहस के बाद मामले में अनुसंधानकर्ता ने रिपोर्ट सौंपी. सभी बैंक अकाउंट को मुक्त कर दिया गया. अभियोजन के स्पेशल पीपी व अधिवक्ता जितेंद्र […]
गया : राजबल्लभ के पूर्व में फ्रीज किये गये बैंक अकाउंट के कोर्ट आदेश को अब तक मुक्त न करने पर अधिवक्ता कमलेश कुमार की ओर से दी गयी अरजी और बहस के बाद मामले में अनुसंधानकर्ता ने रिपोर्ट सौंपी. सभी बैंक अकाउंट को मुक्त कर दिया गया. अभियोजन के स्पेशल पीपी व अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने कोर्ट में राजबल्लभ प्रसाद की रिमांड अवधि बढ़ाने की अरजी दाखिल की, जिसके अनुसार इस मामले में अभी पीड़िता के अलावा उसके पिता व बहन तथा अन्य 19 गवाहों का परीक्षण बाकी है.