भाजपा का ‘एक वोट एक नोट’ शुरू
गया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘एक वोट एक नोट’ कार्यक्रम शुरू हो गया. इससे पहले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को भाजपा की बैठक जिला कार्यालय में हुई. इसमें सभी को धन संग्रह का किट दिया गया. शाम में टावर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. यह कार्यक्रम 18 फरवरी […]
गया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘एक वोट एक नोट’ कार्यक्रम शुरू हो गया. इससे पहले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को भाजपा की बैठक जिला कार्यालय में हुई. इसमें सभी को धन संग्रह का किट दिया गया.
शाम में टावर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. यह कार्यक्रम 18 फरवरी तक चलेगा. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने बताया कि 12 फरवरी को देश भर में चाय स्टॉल लगाने वाले चयनित लोगों को नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को टिकारी रोड और चौक काली मंदिर के पास चाय स्टॉल लगाया जायेगा.
‘एक वोट एक नोट’ कार्यक्रम में जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, इंदू सहाय, अखौरी निरंजन, शांति देवी, सतीश सिन्हा, नरेंद्र सिंह दांगी, धीरज गुप्ता, मनंजय सिंह, दयानंद गिरि, अजय कुमार, भोला मिश्र, सहवीर मंडल, विनोद सिंह, महानगर अध्यक्ष कंचन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.