सड़क पर उतरे कांग्रेसी

गया: भ्रष्टाचार के विरोध में मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जनाक्रोश रैली निकाली. शहर व जिले के 24 प्रखंडों से आये सैकड़ों कार्यकर्ता गांधी मैदान में एकजुट हुए. इसके बाद यहां से रैली राय काशी नाथ मोड़, व्यवहार न्यायालय होते हुए समाहरणालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में पहुंच कर आमसभा में तब्दील हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 9:28 AM

गया: भ्रष्टाचार के विरोध में मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जनाक्रोश रैली निकाली. शहर व जिले के 24 प्रखंडों से आये सैकड़ों कार्यकर्ता गांधी मैदान में एकजुट हुए. इसके बाद यहां से रैली राय काशी नाथ मोड़, व्यवहार न्यायालय होते हुए समाहरणालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में पहुंच कर आमसभा में तब्दील हो गयी.

मौके पर नेताओं ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है. बड़े पैमाने पर अनियमितता व लूट-खसोट चल रहा है. केंद्रीय योजनाओं में अधिकारी दलालों से मिल कर रुपये की बंदरबांट कर रहे हैं.

मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, पौधारोपण योजना, नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, जन वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, महिला जननी योजना, केरोसिन में बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है. पंचायत स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं रहते हैं. मरीजों से रुपये लेकर दवाएं दी जा रही है.

वक्ताओं ने स्टील प्लांट एरू को जल्द चालू करने, कोयल नहर की मरम्मत कर सिंचाई के लिए उपयोगी बनाने, इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में बेकसूरों को नक्सली बता कर झूठे केस से नाम हटाने, डुमरिया-इमामगंज पथ को जल्द-से-जल्द बनाने सहित अन्य मांगें रखीं. इस दौरान एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस रैली में प्रदेश महासचिव एसपी शाही, जिलाध्यक्ष चिरागउद्दीन रहमानी, प्रदेश सचिव विशेश्वर प्रसाद, विनोद राय, अली हुसैन इदरीसी, श्याम बली पासवान, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री जीएस रामचंद्र दास, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार, संजय कुमार सिंह, इंटक नेता अशोक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, जुबैर अहमद खान, पूर्व विधायक खान अली, प्रियरंजन डिंपल, विजय कुमार मिठु, वार्ड पार्षद शशि किशोर, राम प्रमोद सिंह, कृष्ण प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version