नमक खत्म होने की उड़ी अफवाह भागे-भागे दुकानों पर पहुंचे लोग

गया: व्यापार मंडी में शुक्रवार की देर शाम अचानक नमक का पैकेट महंगा बेचे जाने की खबर चर्चा में आयी. ऐसी खबरें साेशल मीडिया पर तेजी से चलने लगीं, पर इस हिदायत के साथ कि यह अफवाह है. शहर के पुरानी गाेदाम के किराना दुकान के थाेक विक्रेता गाेपाल प्रसाद व गाेवर्द्धन साव से जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:39 AM
गया: व्यापार मंडी में शुक्रवार की देर शाम अचानक नमक का पैकेट महंगा बेचे जाने की खबर चर्चा में आयी. ऐसी खबरें साेशल मीडिया पर तेजी से चलने लगीं, पर इस हिदायत के साथ कि यह अफवाह है. शहर के पुरानी गाेदाम के किराना दुकान के थाेक विक्रेता गाेपाल प्रसाद व गाेवर्द्धन साव से जब बात की गयी कि ऐसी काेई बात नहीं है. यह बिल्कुल अफवाह है.

नमक की कालाबाजारी की बात बिल्कुल झूठी है. यूं शहर में भी कहीं काेई अफरा-तफरी नहीं देखी गयी. गाैरतलब है कि करीब दाे-ढाई साल पहले भी ऐसी अफवाह फैली थी, लाेग घराें में जरूरत से ज्यादा नमक खरीदने लगे थे.

बाद में पता चला था कि यह महज अफवाह था. महावीर स्थान के एक खुदरा व्यवसायी उमेश कुमार व राजेंद्र आश्रम के राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम उनकी दुकान पर काफी संख्या में लोग नमक खरीदने पहुंचे. नमक के इतने ग्राहक देख उन्हें शक हुआ. बाद में उन्हें सच्चाई पता चली. इसके बाद इन्होंने नमक बेचना बंद कर दिया. हालांकि इन दोनों ने बताया कि गया में नमक का इतना स्टॉक है कि अगले महीने भी आराम से बिना नया स्टॉक मंगाये बेचा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version