जल्द ही एटीएम से मिलने लगेंगे 2000 के नोट

कवायद. सिस्टम दुरुस्त करने में जुटे रिजर्व बैंक के इंजीनियर गया : रिजर्व बैंक द्वारा जारी किये गये 2000 के नोट का वजन व उसके आकार ने एटीएम के कामकाज से जुड़े बैंक अधिकारियों की मुसीबत बढ़ा दी है. पहले से चल रहे 500 व 1000 रुपये के नोट की अपेक्षा 2000 रुपये का नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 6:19 AM

कवायद. सिस्टम दुरुस्त करने में जुटे रिजर्व बैंक के इंजीनियर

गया : रिजर्व बैंक द्वारा जारी किये गये 2000 के नोट का वजन व उसके आकार ने एटीएम के कामकाज से जुड़े बैंक अधिकारियों की मुसीबत बढ़ा दी है. पहले से चल रहे 500 व 1000 रुपये के नोट की अपेक्षा 2000 रुपये का नया नोट काफी हल्का है. साथ ही उसकी लंबाई व चौड़ाई भी अलग है. इस कारण सभी एटीएम में 2000 रुपये के नोट को रखने के लिए नये स्वीच्ड बोर्ड की आवश्यकता आ पड़ी है. इन्हीं कारणों से फिलहाल एटीएम से दो-दो हजार रुपये के नोट नहीं निकल रहे हैं. एटीएम से सिर्फ एक-एक सौ रुपये के नोट निकल रहे हैं. इस मामले को लेकर रिजर्व बैंक काफी गंभीर है. इस समस्या को सुलझाने को लेकर लगातार कामकाज हो रहा है. कोशिश हो रही है कि सभी एटीएम में जल्द से जल्द ऐसी व्यवस्था कर दी जाये, जिससे एटीएम से 2000 रुपये के नोट की निकासी हो सके.
पीएनबी में आज से बंटने लगेंगे 2000 रुपये के नोट : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह बताते हैं कि रिजर्व बैंक के द्वारा गया जिले को पर्याप्त मात्रा में 2000 रुपये के नोट मिले हैं. 2000 रुपये के नोट इतनी संख्या में आ गये हैं कि वह अपने जिलेवासियों को लगातार 25 दिनों तक रुपयों का एक्सचेंज कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 500 रुपये के नये नोट पीएनबी को अभी उपलब्ध नहीं हो सकें हैं. अगले तीन-चार दिनों में पर्याप्त संख्या में 500 रुपये के नये नोट भी आ जायेंगे.
मंडल प्रमुख ने बताया कि सुरक्षा मानकों पर ध्यान में रखते हुए इंटरनेशनल स्टैंर्ड के हिसाब से एटीएम को डिजाइन किया गया है. उसमें हर प्रकार के रुपये को रखने के लिए बॉक्स अलग-अलग होते हैं. फिलहाल अभी एटीएम में 2000 रुपये के नोट को रखने के लिए उसकी साइज के अनुरूप बॉक्स व 2000 रुपये के नोट के हिसाब से कंप्यूटर प्लानिंग फिक्सड नहीं है. रिजर्व बैंक के संबंधित इंजीनियर तेजी से कामकाज कर रहे हैं.
पंजाब नेशनल बैंक की चांदचौरा शाखा के बाहर रुपये बदलने के लिए कतार में लगे ग्राहक.
अफवाहों से रहें दूर, सभी लोगों के रुपये की होगी अदला-बदली
मंडल प्रमुख ने बताया कि 500 व 1000 रुपये के नोटों की अदला-बदली को लेकर लोग किसी प्रकार के अफवाह में न आयें. सभी लोगों से 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट लिये जायेंगे.
पीएनबी ने एक्सचेंज किये 12 करोड़ व खाते जमा किये 15 करोड़
जिले में स्थित पीएनबी की 68 शाखाओं में शनिवार को 12 कराेड़ रुपयों की बदली की. साथ ही उक्त शाखाओं में हजारों लोगों ने 500 व 1000 रुपये के नोट के रूप में 15 करोड़ जमा किये. हालांकि, इससे अधिक आंकड़ा भारतीय स्टेट बैंक का है.
भीड़ को नियंत्रित करने में असक्षम साबित हो रहे उम्रदराज होमगार्ड जवान
500 व 1000 रुपये के नोट को बदलने और एटीएम से रुपयों की निकासी करने को लेकर जिले भर से सभी बैंकों व एटीएम में पूरे दिन भीड़-भाड़ लगी रह रही है. बैंकों में उमड़ रही भीड़ को संभालने को लेकर डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने पुलिसकर्मियों की तैनाती की हैं. लेकिन, इन पुलिसकर्मियों में अधिकतर उम्रदराज होमगार्ड का होना भी एक महत्वपूर्ण कारण बन रहा है. इसका एक उदाहरण शनिवार की सुबह नौ बजे नूतन नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में देखने को मिला.
वहां उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गयी. बैंक प्रबंधन चंदन कुमार ने तुरंत सिविल लाइंस इंस्पेक्टर जमील असगर से संपर्क किया और वहां सिपाही भेजने की अपील की. इंस्पेक्टर के निर्देश पर बैंक में सिपाहियों की एक टीम पहुंची. लेकिन, होमगार्ड के उम्रदराज जवानों को देख बैंक प्रबंधन ने माथा ठोक लिया. होमगार्डों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया.
लेकिन, उनसे भीड़ काबू में नहीं आ रही थी. स्थिति तोड़-फोड़ की आ गयी. तब बैंक प्रबंधन ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से संपर्क किया और पुलिस लाइन से युवा सिपाहियों की तैनाती करने की अपील की. तब वहां सिविल लाइंस थाने की अतिरिक्त पुलिस वहां पहुंची और भीड़ का नियंत्रित किया

Next Article

Exit mobile version