गया : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सुप्रीमो रामविलास पासवान ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि इस निश्चय यात्रा के लिए उनके पास पैसा कहां से आ रहे हैं. उन्होंने निश्चय यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक पता ही नहीं चल सका कि यह निश्चय यात्रा क्या है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का एक मात्र निश्चय बिहार को बरबाद करने का है.
Advertisement
निश्चय यात्रा पर पासवान का सवाल, कहां से आ रहा पैसा
गया : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सुप्रीमो रामविलास पासवान ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि इस निश्चय यात्रा के लिए उनके पास पैसा कहां से आ रहे हैं. […]
यहां उन्होंने कुछ दिन गया के कंडी नवादा में कुछ दिनों पहले हुई छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले न्यायिक जांच करने की मांग की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है. पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, उनकी हत्याएं की जा रही हैं और सरकार मौन है. रामविलास रविवार को गया से निकलकर औरंगाबाद के गोह जायेंगें जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद सासाराम में मारे गए पत्रकार के परिजन से भी मुलाकात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement