सरकारी जमीन बनी योजनाओं में अड़चन
गया : नगर निगम के वार्ड नंबर छह में विकास के कामों में इतनी तेजी दिखी कि अधिकारियों को हाइकोर्ट का आदेश भी याद नहीं रहा. वार्ड के इकबाल नगर में लगभग नौ लाख रुपये की लागत से दो पक्की गलियों का निर्माण किया गया है. लोगों का कहना है कि गली निर्माण में किसी […]
गया : नगर निगम के वार्ड नंबर छह में विकास के कामों में इतनी तेजी दिखी कि अधिकारियों को हाइकोर्ट का आदेश भी याद नहीं रहा. वार्ड के इकबाल नगर में लगभग नौ लाख रुपये की लागत से दो पक्की गलियों का निर्माण किया गया है. लोगों का कहना है कि गली निर्माण में किसी प्रकार की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया.
गौरतलब है कि प्रतिज्ञा स्वयंसेवी संस्था की रिट पर हाइकोर्ट ने फल्गु नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया था. इसमें इकबाल नगर भी आता है. नगर निगम में कई बार यहां होल्डिंग नंबर रद्द करने का आदेश भी जारी किया गया है. इसके बाद भी यहां विकास के काम कराये गये हैं, जो गंभीर मामला है. इसके साथ ही बागेश्वरी बमबाबा, बागेश्वरी गुमटी, कॉटन मिल पुलिस चौकी, पहसवर, ख्वाजा नूर कॉलोनी, संजय नगर व मेन रोड रामशिला में रोड व नाली-गली का निर्माण कराया गया है.
कई मुहल्ले में कुछ काम नहीं होने के कारण लोगों में पार्षद के प्रति असंतोष भी है. इकबाल नगर के लोगों का कहना है कि यहां योजना सिर्फ लूट के लिए ली जाती है. सभी को पता है कि कोई शिकायत करने नहीं जायेगा. इस वार्ड में आवास व शौचालय योजना का लाभ नहीं मिल सका है. लोगों की शिकायत है कि यहां राशन कार्ड व पेंशन योजना से कई लोग वंचित रह गये हैं. देखा जाये, तो वार्ड की ज्यादातर आबादी सरकारी जमीन व नदी की जमीन पर बसी है. इसी कारण विकास के काम कराने में कई तरह के अड़चनें आ रही हैं.
दूर हो गयी पानी की समस्या
पेयजल की समस्या से वार्ड के लोग जूझ रहे थे. लोगों ने बताया कि पार्षद की पहल पर वार्ड चार में बोरिंग करा कर संजय नगर पहाड़ी पर ज्यादातर घरों में वाटर सप्लाइ दी गयी है. इसके साथ ही बहुप्रतिक्षित कॉटन मिल जलापूर्ति केंद्र चालू कराने के लिए काम कराया जा रहा है. इसके बाद इस वार्ड के ज्यादातर इलाकों में पानी संकट दूर कर लिया जायेगा.
हमने क्षमता के अनुसार विकास कराया
वार्ड पार्षद से लोग सांसद व विधायक वाली विकास योजनाएं चलाने की मंसा रखते हैं. नगर निगम से मिलने वाली राशि से सभी को खुश नहीं किया जा सकता है. इसके बाद भी दूसरे वार्ड में बोरिंग करा कर वाटर सप्लाइ दिया. इसके साथ ही 35 जगहों पर नाली-गली निर्माण, छह जगहों पर प्याऊ, तीन जगहों पर पाइप लाइन विस्तार, 20 जगहों पर चापाकल, 500 लोगों को पेंशन योजना के तहत लाभ, 2900 लोगों को लाल, हरा व पीला कार्ड का लाभ व आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया गया है. जहां तक इकबाल नगर में रोड का मामला है. वहां विभागीय काम कराया गया है. सारी जिम्मेवारी विभाग की बनती है कि कहां काम कराना है, कहां नहीं. जनता का काम न कराने का आरोप बेबुनियाद है.
सरस्वती देवी, पार्षद, वार्ड छह