हर हार से हमें मिलती है जीत की प्रेरणा : प्रोवीसी

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुए अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने कहा कि खेल के मैदान में हार व जीत तो लगी ही रहती है, पर हर हार हमें जीत की भी प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा कि नौजवान के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 1:21 AM
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुए अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने कहा कि खेल के मैदान में हार व जीत तो लगी ही रहती है, पर हर हार हमें जीत की भी प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा कि नौजवान के अंदर एक आग जलनी चाहिए ,जो खेलकूद के माध्यम से ही संभव है. प्रतिकुलपति ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह एक दिन के प्रयास से संभव नहीं है.
परचम लहराने के लिए हर दिन अभ्यास की जरूरत है. हालांकि, उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि खिलाड़ियों को मोटिवेट करने की आवश्यकता है, जो शीर्ष स्तर पर नहीं दिख रहा है. इस दौरान प्रोवीसी ने एथलेटिक्स मीट में शामिल होने के लिए कॉलेजों की टीमों की कम संख्या होने पर नाराजगी जाहिर की व कहा कि शीर्ष स्तर पर बैठे पदाधिकारी खेलकूद के लिए छात्र-छात्राओं को यहां तक नहीं भेज नाइंसाफी कर रहे हैं. इस अवसर पर एमयू के कुलसचिव डॉ एनके शास्त्री ने कहा कि खेलकूद सिर्फ हार-जीत के लिए नहीं होता, बल्कि इससे शारीरिक स्पंदन भी होता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. इससे पहले एमयू के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रो सुनील कुमार सिंह ने अतिथियों को बुके व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया.
उद्घाटन समारोह में रहे उपस्थित
उद्घाटन समारोह में एमयू के एफए रामवृक्ष दास, पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो आरपी सिंह, जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील सुमन, पीजी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पीयूष कमल सिन्हा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार, महासचिव डॉ अमरनाथ पाठक, डॉ इसराइल खां, डॉ ब्रजेश राय, मोती करीमी आदि मौजूद थे. खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने कार्यक्रम का संचालन किया.

Next Article

Exit mobile version