नोट जमा करने आया नक्सली रुपये फेंक कर उल्टे पांव भागा

गया: पांच सौ व हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद रुपये बदलने व उन्हें बैंकों में जमा करने के फिराक में गुरुवार को गया पहुंचा नक्सली संगठन का एक सदस्य पुलिस की भनक मिलते ही रुपये फेंक कर भाग गया. पुलिस ने नक्सली द्वारा फेंके गये 30 हजार रुपये बरामद किये हैं. गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 1:22 AM
गया: पांच सौ व हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद रुपये बदलने व उन्हें बैंकों में जमा करने के फिराक में गुरुवार को गया पहुंचा नक्सली संगठन का एक सदस्य पुलिस की भनक मिलते ही रुपये फेंक कर भाग गया. पुलिस ने नक्सली द्वारा फेंके गये 30 हजार रुपये बरामद किये हैं. गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि डुमरिया से गया आनेवाली एक बस से नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के मगध जोन का कमांडर प्रदुम्न शर्मा का राइट हैंड कहा जानेवाला कुंदन चौधरी गया जा रहा है.
पुलिस ने सिकड़िया मोड़ स्थित बस पड़ाव पर घेराबंदी की, लेकिन इसकी भनक लगते ही कुंदन ने बस पड़ाव के दक्षिणी हिस्से से भागना शुरू कर दिया. पुलिस भी उसके पीछे दौड़ी, पर वह ओटीए क्षेत्र में प्रवेश कर गया व रुपये का थैला फेंक कर पहाड़ी पर चढ़ गया. हालांकि पुलिस के जवानों की संख्या कम थी इसके बावजूद उन्होंने पहाड़ी पर उसकी तलाश भी की, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पता चला है कि एएसपी(अभियान) अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कुंदन चौधरी को पकड़ने का प्रयास किया गया.
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी की घोषणा के बाद आम लोगों की तरह ही नक्सली भी बड़े नोट बदलवाने की कोशिश में लगे हुए थे. पुलिस को भी इसकी सूचना मिलती थी, जिसके बाद बैंकों की शाखाओं पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी थी. यही नहीं, पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर रखा है ताकि नोट बदलवाने आनेवाले नक्सलियों के बारे में जानकारी मिल सके.

Next Article

Exit mobile version