profilePicture

चिल्ड्रेन फेस्ट में दिखी विविधता की झलक

गया : नूतननगर स्थित किड्स केयर स्कूल में चिल्ड्रेन फेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इसमें बच्चों ने विभिन्न तरह के वेशभूषा में तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ स्कूल में पढ़नेवाले नन्हे बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल होकर भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रस्तुत किया़ कई तरह के खेल में शामिल होकर लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 8:47 AM
गया : नूतननगर स्थित किड्स केयर स्कूल में चिल्ड्रेन फेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इसमें बच्चों ने विभिन्न तरह के वेशभूषा में तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ स्कूल में पढ़नेवाले नन्हे बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल होकर भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रस्तुत किया़ कई तरह के खेल में शामिल होकर लोगों का मनोरंजन किया़.

इसके अलावा कई गीतों पर डांस भी किया़ इनके कार्यक्रम देख कर मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने तालियां बजा कर उनके हौसले का बढ़ाया़ काफी समय तक बच्चों ने अलग-अलग ग्रुपों में डांस कर लोगों का मनोरंजन किया़.

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुप्रिया बरियार ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया़ उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने व पहचाने के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है़ डायरेक्टर राकेश बरियार ने कहा कि अगले सत्र से यहां प्ले ग्रुप से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है़ इस कार्यक्रम के बाद बच्चों की प्रतिभाओं की पहचान कर कई तरह के नये प्रोग्राम शुरू किये जायेंगे और उसमें उनको दक्ष बनाये का प्रयास होगा़ इस मौके पर सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ शिक्षिकाएं निहारिका, अनुजा व दीप्ति आदि मौजूद थी़.

Next Article

Exit mobile version