बेटी के निकाह के लिए पैसे लाने बैंक गये पिता की मौत, स्थानीय लोगों ने पेश की मिसाल

पटना / गया : बेटी का निकाह होना था. पिता पैसे की किल्लत को लेकर परेशान थे. बैंकों के चक्कर काटे, लोगों के सामने बेटी के निकाह का हवाला दिया. पैसे हाथ में नहीं रहने की बात ने एक बेटी के बाप को इतना परेशान किया कि वह इस बात को सहन नहीं कर सके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 2:20 PM

पटना / गया : बेटी का निकाह होना था. पिता पैसे की किल्लत को लेकर परेशान थे. बैंकों के चक्कर काटे, लोगों के सामने बेटी के निकाह का हवाला दिया. पैसे हाथ में नहीं रहने की बात ने एक बेटी के बाप को इतना परेशान किया कि वह इस बात को सहन नहीं कर सके और हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गयी. मामला गया के शेरघाटी का है. परिजनों की माने तो पैसे को लेकर मोहम्द हैदर अली काफी परेशान थे. शादी की मार्केंटिंग करने के लिये गया के शेरघाटी बाजार जाने वाले थे. कई दिनों से परेशान हैदर अली की अचानक हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद तीन पुत्रियों में सबसे बड़ी आशिया के सपने एकाएक बिखर गये. हैदर अली बैंक में पैसा रहने के बाद भी निकासी नहीं होने से परेशान थे.

जानकारी के मुताबिक बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि की मदद से आशिया का निकाह एक सादे समारोह में शेरघाटी के सफीचक गांव के मदरसे में कराया गया. स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग देकर आशिया का निकाह कराया. पूरे गया में लोगों की इस एकजुटता और पहल की सराहना हो रही है. मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी ने दूल्हे मो. नजीर और उनके परिजनों की सराहना की और सरकार की ओर से जितनी भी मदद हो सकती है उसे करने का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि आशिया और नजीर की निकाह रविवार को ही होने वाली थी. पैसे की किल्लत की वजह से आशिया के पिता की जान चली गयी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने मदद कर सोमवार को इस निकाह को संपन्न कराया.

Next Article

Exit mobile version