डिग्री पर अब फोटो भी
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री अब हाथों से लिखे नहीं होंगे. कुलपति डॉ एम इस्तेयाक ने गुरुवार को निर्देश जारी कर कहा है कि सभी डिग्रियों को कंप्यूटराइज्ड किये जाये व संबंधित अभ्यर्थी का फोटो भी लगाया जाय. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने बताया कि वीसी ने इसकी सूचना परीक्षा विभाग को […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री अब हाथों से लिखे नहीं होंगे. कुलपति डॉ एम इस्तेयाक ने गुरुवार को निर्देश जारी कर कहा है कि सभी डिग्रियों को कंप्यूटराइज्ड किये जाये व संबंधित अभ्यर्थी का फोटो भी लगाया जाय. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने बताया कि वीसी ने इसकी सूचना परीक्षा विभाग को दी है. उन्होंने कहा है कि सभी डिग्री पर संबंधित विद्यार्थियों का फोटो के साथ पंजीयन संख्या, रौल नंबर आदि भी अंकित किये जाये.
गौरतलब है कि फर्जी डिग्री के मामले में मगध विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में हर दिन देश व राज्य के विभिन्न हिस्से से जांच कराने के लिए भीड़ लगी रहती है. कई मामलों में डिग्री को फर्जी भी करार दिया गया है. डिग्री की जांच प्रक्रिया में काफी समय भी लग जाता है.
इससे बचने के लिए कुलपति ने यह कदम उठाने का निर्देश दिया. हालांकि, एमयू में कंप्यूटराइज्ड डिग्री बनाने का काम जारी है व विद्यार्थियों को उपलब्ध भी कराये जा रहे हैं. पर, अब डिग्रियों पर फोटो आदि भी अंकित किये जायेंगे. इससे हेरफेर करने वालों पर शिकंजा कसेगा व फर्जी डिग्री पर रोक लग सकेगी.