सर, पति को जेल में डाल दीजिए

गया: एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को जनता दरबार में पटना के आलमगंज थाने के नेहरुचक मुहल्ला निवासी महिला ने एएसपी अशोक कुमार सिंह से अपने पति की शिकायत की. महिला ने कहा कि पति उससे 50 हजार रुपया मांगता है. मेरे मायके वाले गरीब हैं. इतना रुपया कहां से देंगे. सर, ऐसे पति को जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 9:12 AM

गया: एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को जनता दरबार में पटना के आलमगंज थाने के नेहरुचक मुहल्ला निवासी महिला ने एएसपी अशोक कुमार सिंह से अपने पति की शिकायत की. महिला ने कहा कि पति उससे 50 हजार रुपया मांगता है. मेरे मायके वाले गरीब हैं. इतना रुपया कहां से देंगे. सर, ऐसे पति को जेल में डाल दीजिए.

महिला ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले उसकी शादी इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज-नीचे बाजार के रहनेवाले धर्मेद्र कुमार उर्फ बंटी से हुई थी. शादी के छह-सात माह बाद पति समेत ससुरालवाले उसे मायके से 50 हजार रुपये लाने के लिए दबाव बनाने लगे. रुपये नहीं दिया तो उसके साथ मारपीट की गयी. इस मामले में ससुरालवालों के विरुद्ध न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. अब न्यायालय से आरोपितों की गिरफ्तारी का वारंट इमामगंज थाने में भेजा गया है. लेकिन, इमामगंज थाने की पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने इमामगंज थाने की पुलिस को आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया.

बुरी नजर रखता है भसुर
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एएसपी से शिकायत की कि भसुर उस पर बुरी नजर रखता है. पति का भी व्यवहार ठीक नहीं है. इन्हीं कारणों से उनका पारिवारिक जीवन कष्टमय हो गया है. एएसपी ने विवाहिता को आश्वस्त किया कि उनके मामले की जांच महिला थाने की पुलिस करेंगी. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

पड़ोसी के बेटे ने की मारपीट
वहीं, आमस थाना क्षेत्र से आयी मां-बेटी ने रोते हुए एएसपी के सामने दुखड़ा सुनाया. मां-बेटी ने कहा कि उसके पड़ोसी का बेटा उन्हें जान मारने की मंशा रखता है. दो दिन पहले युवक ने उनसे काफी मारपीट की थी. इसके डर से घर से निकाला मुश्किल हो गया है. किसी तरह रात के अंधेरे में घर से निकल कर यहां पहुंचे हैं. एएसपी ने इस मामले में आमस थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version