13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षता परीक्षा में 20 में 10 शिक्षक ही हुए पास

कोंच: प्रखंड के विभिन्न प्राइमरी व मिडिल स्कूल के 20 शिक्षक व शिक्षिका दक्षता परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन 20 में से मात्र 10 ही शिक्षक व शिक्षिकाएं दक्षता परीक्षा में पास कर सके. इंटरनेट पर रिजल्ट आने के बाद शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बीआरसी सूत्र से मिली जानकारी के […]

कोंच: प्रखंड के विभिन्न प्राइमरी व मिडिल स्कूल के 20 शिक्षक व शिक्षिका दक्षता परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन 20 में से मात्र 10 ही शिक्षक व शिक्षिकाएं दक्षता परीक्षा में पास कर सके. इंटरनेट पर रिजल्ट आने के बाद शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बीआरसी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें से कुछ ऐसे शिक्षक–शिक्षिका हैं, जो तीन बार दक्षता परीक्षा में शामिल हो चुके हैं और वे तीनों परीक्षा में फेल कर गये.

बीआरसी के कर्मी ने बताया कि सरकार के नियम के अनुसार, जो तीन बार दक्षता परीक्षा फेल कर चुके हैं उनकी नौकरी जा भी सकती है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो इकबाल अहमद ने बताया कि इंटरनेट पर अभी रिजल्ट आया है.

विभाग से अभी कोई सूचना नहीं मिली है. ऐसे बताया कि सीता बिगहा गांव के प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका आशा कुमारी, प्राइमरी स्कूल तुतुरर्खी की शिक्षिका आशा कुमारी, मिडिल स्कूल चेतबिगहा की शिक्षिका मंजू देवी, मिडिल स्कूल विझरी के शिक्षक विजय नारायण सिंह, प्राइमरी स्कूल रजौरा के शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद, मिडिल स्कूल बाली की शिक्षिका कलावती देवी, मिडिल स्कूल कनौदी की शिक्षिका बिंदु देवी, मिडिल स्कूल तुतुरर्खी की शिक्षिका चिंटू देवी, मिडिल स्कूल काबर के शिक्षक शिवकुमार शर्मा, मिडिल स्कूल परसांवा के शिक्षक चंद्रभूषण सिंह दक्षता परीक्षा में फेल कर गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें