गोली चलाने के आरोप में बस स्टैंड से एक गिरफ्तार
गया : सरकारी बस स्टैंड के पास गुरुवार की सुबह एक कार सवार पर गोली चलाने के आरोप में संतोष शर्मा नामक व्यक्ति को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. सिविल लाइंस के थानाध्यक्ष मोहम्मद जमील असगर ने […]
गया : सरकारी बस स्टैंड के पास गुरुवार की सुबह एक कार सवार पर गोली चलाने के आरोप में संतोष शर्मा नामक व्यक्ति को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
सिविल लाइंस के थानाध्यक्ष मोहम्मद जमील असगर ने बताया कि चंदौती के रहनेवाले संजय यादव ने मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपनी कार से जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर गोलियां चलायीं.
उन्होंने इसमें से टिकारी के अलीपुर थाना क्षेत्र के मोनू शर्मा व संतोष शर्मा को पहचान लिया. बाद में पहुंची पुलिस ने बस स्टैंड के पास से ही संतोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं मोनू शर्मा सहित उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने
बताया कि विगत 17 व 23 जुलाई को गया जंकशन पर ठेके को लेकर हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.