पांच दिसंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

गया : सेंट्रल बिहार चैंबर अॉफ कॉमर्स की गया इकाई का वर्ष 2017 के लिए पदाधिकारियाें व कार्यकारिणी समिति के सदस्याें का चुनाव हाेना है. चुनाव की प्रक्रिया पांच दिसंबर से शुरू हाे जायेगी, जाे 18 दिसंबर काे मतदान व मतगणना के साथ समाप्त हाे जायेगी. पदाधिकारियों के नौ पद व 12 कार्यसमिति सदस्य पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 5:10 AM

गया : सेंट्रल बिहार चैंबर अॉफ कॉमर्स की गया इकाई का वर्ष 2017 के लिए पदाधिकारियाें व कार्यकारिणी समिति के सदस्याें का चुनाव हाेना है. चुनाव की प्रक्रिया पांच दिसंबर से शुरू हाे जायेगी, जाे 18 दिसंबर काे मतदान व मतगणना के साथ समाप्त हाे जायेगी. पदाधिकारियों के नौ पद व 12 कार्यसमिति सदस्य पद के लिए चुनाव कराया जायेगा. पांच दिसंबर काे नामांकन पत्र जारी करने के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी उसी दिन से प्रारंभ हाे जायेगी. नाै दिसंबर काे शाम चार बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. 11 दिसंबर काे उप समिति द्वारा नामांकन पत्राें की जांच हाेगी.

12 दिसंबर काे कार्यकारिणी समिति की बैठक, उप समिति की रिपाेर्ट काे अनुमाेद के लिए प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही, चैंबर के सूचनापट्ट पर प्रत्याशियाें का नाम प्रदर्शन किया जायेगा. 14 दिसंबर काे शाम चार बजे तक नाम वापस लेने की अंतिम तारीख निर्धारित की गयी है. 15 दिसंबर काे कार्यकारिणी समिति की पुन: बैठक हाेगी. इसमें प्रत्याशियाें की अंतिम सूची बनायी जायेगी. सूचनापट्ट पर इसका प्रकाशन के साथ जरूरी समझे जाने पर चुनाव उप समिति का गठन हाेगा. 18 दिसंबर काे चैंबर कार्यालय में 11 बजे से शाम तीन बजे तक मतदान व उसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हाेगी. जिन पदाधिकारियाें के पदाें के लिए चुनाव किया जाना है, उनमें अध्यक्ष, प्रथम उपसभापति, द्वितीय उपसभापति, महासचिव, संयुक्त सचिव (प्रथम), संयुक्त सचिव (द्वितीय), संयुक्त सचिव (तृतीय), काेषाध्यक्ष व अंकेक्षक के अलावा 12 कार्यकारिणी समिति सदस्य हाेंगे.

सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के विभिन्न पदों व कार्यकारिणी के चुनाव की सरगरमी तेज
18 दिसंबर को होगा चुनाव व मतगणना
चुनाव में भाग लेने के लिए शर्तें
पदाधिकारी के पद के लिए वे ही नामांकन पत्र भर सकते हैं, जिस सदस्य का प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि के रूप में पांच वर्ष का अनुभव हाे. कम से कम दाे वर्ष का कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में अनुभव रहा हाे. कार्यसमिति सदस्य के लिए वे ही नामांकन करेंगे, जिनका चैंबर के प्रतिनिधि के रूप में तीन साल का अनुभव रहा है. चुनाव में वही लाेग भाग लेंगे, जिन्हाेंने 2016 तक का सदस्यता शुल्क निर्धारित तिथि तक भुगतान कर दिया है. प्रत्याशी, प्रस्तावक व अनुमाेदनकर्ता का 2016 तक का सदस्यता शुल्क का भुगतान हाेना अनिवार्य है. जिनके यहां बकाया है, वह पांच दिसंबर से पहले 2016 तक का बकाया शुल्क भुगतान कर दें.
एक पद पर दोबारा नहीं लड़ सकते चुनाव
जिन सदस्याें ने लगातार एक पद पर दाे वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है, वे पुन: उसी पद के लिए प्रत्याशी नहीं हाे सकते हैं. इनमें अध्यक्ष पद पर रहे हरि प्रकाश केजरीवाल, महासचिव गाेवर्द्धन प्रसाद बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्याें में विनाेद सुल्तानिया, उमेश कुमार गुप्ता व बालकृष्ण भारद्वाज शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version