13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर में रजत ने मां से की थी बात, पूछा था-कब आओगी घर

गया: रजत ने हत्या के पहले दोपहर को ही अपनी मां कुमकुम देवी से बात की थी. बातचीत के दौरान रजत ने घर में मन नहीं लगने की बात कही थी. साथ ही, मां से उसने पूछा था कि वह कब तक लौटेगी. उसके इस सवाल के जवाब में कुमकुम देवी ने स्कूल में छुट्टी […]

गया: रजत ने हत्या के पहले दोपहर को ही अपनी मां कुमकुम देवी से बात की थी. बातचीत के दौरान रजत ने घर में मन नहीं लगने की बात कही थी. साथ ही, मां से उसने पूछा था कि वह कब तक लौटेगी. उसके इस सवाल के जवाब में कुमकुम देवी ने स्कूल में छुट्टी होने के तुरंत बाद आने की बात कही थी. ये बातें बेटे की मौत से बदहवास हुई कुमकुम देवी अस्पताल के गलियारे में रोते हुए बार-बार कह रही थीं. साथ ही वह रोते हुए यह भी कह रही थीं कि आखिर किसके भरोसे छोड़कर दुनिया से चला गया.
घटनास्थल पर रजत के दोस्तों से पुलिस की हुई पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि वह अपने दोस्तों के साथ बीती रात किसी पार्टी में भी गया था जिसकी जानकारी कुमकुम देवी को भी थी. पार्टी से लौटने के बाद वह सिर्फ एक बार सुबह बाहर करीब नौ बजे घर से बाहर निकला था. दोस्तों के साथ चाय पीने के बाद वह घर लौट आया था. इसके बाद उसके दोस्तों ने शाम के वक्त उसकी हत्या किये जाने की खबर सुनी. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि रजत ने दोपहर 12 बजे 54 मिनट पर अपना फेसबुक अकाउंट अपडेट किया था. जिसे उसके दोस्तों ने लाइक भी किया था लेकिन रजत की ओर से कोई रिस्पांस नहीं दिया गया था. चार बजे तक रजत का कोई न कोई दोस्त उसकी फोटो को लाइक कर रहा था पर जैसे ही हत्या की खबर उन्हें लगी वे भी अचंभे में पड़ गये.
इधर, घर पर जांच को पहुंची पुलिस की टीम को घटनास्थल से ऐसी कोई चीज हासिल नहीं हुई है जिसके आधार पर वह किसी ठोस नतीजे तक पहुंच सके. फिलहाल पुलिस को गहनता से घटना की वजह और हत्या करने वालों तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. इधर मुहल्ले वालों का कहना है कि रजत शांत स्वभाव का लड़का था. उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. रजत के रिश्तेदारों ने बताया कि हाल ही में इंटरमीडिएट करने के बाद रजत ने ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें