बंद रहीं दवा दुकानें, लाइसेंस सरेंडर करने की दी चेतावनी
गया :जिले के दवा व्यवसायी सरकारी व्यवस्था में कमियों से नाराज हैं. नाराजगी जताने के लिए ही मंगलवार को शहरी इलाके के सभी दवा दुकानदारों ने पूरे दिन अपनी दुकानों बंद रखीं. जिला दवा विक्रेता संघ के आह्वान पर सभी व्यवसायी आजाद पार्क में जमा हुए. यहां संघ की ओर से आयोजित आम सभा में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 30, 2016 8:53 AM
गया :जिले के दवा व्यवसायी सरकारी व्यवस्था में कमियों से नाराज हैं. नाराजगी जताने के लिए ही मंगलवार को शहरी इलाके के सभी दवा दुकानदारों ने पूरे दिन अपनी दुकानों बंद रखीं. जिला दवा विक्रेता संघ के आह्वान पर सभी व्यवसायी आजाद पार्क में जमा हुए. यहां संघ की ओर से आयोजित आम सभा में व्यवसायियों ने अपनी समस्या रखी.
दोपहर बाद सभा समाप्त होते ही शहर की दवा दुकानें खोल दी गयीं. आम सभा में व्यवसायियों ने साफ कर दिया है कि लाइसेंस नवीकरण में सुविधा नहीं मिलने और नये लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया को आसान नहीं करने की स्थिति में अगले महीने से दवा व्यवसायी बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. आमसभा में तय हुआ कि मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 17 व 18 दिसंबर को जिले में दवा के तमाम थोक विक्रेता अपनी दुकानें बंद रखेंगे. इन दोनों दिनों में जिला दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारी भूख हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद 19 दिसंबर को जिले के सभी थोक और खुदरा दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर देंगे. इस दिन अस्पताल व नर्सिंग होम के पास की दुकानें भी बंद कर रहेंगी. आगामी 20 दिसंबर को जिले के सभी लइसेंसी दवा व्यवसायी डीएम के पास जा कर अपना लाइसेंस सरेंडर कर इस व्यवसाय से खुद को अलग कर लेंगे.
कोई अधिकारी किसी दुकानदार को नहीं फंसा सकता : आमसभा को संबोधित करते हुए जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव रवि कुमार उर्फ गुड्डु ने कहा कि कोई भी अधिकारी अगर यह सोचता है कि वह किसी भी दुकानदार को फंसा देगा, तो यह संभव नहीं होगा. संघ अपने हर दुकानदार के साथ है. ड्रग विभाग अपनी कमियों को छुपाने के लिए दुकानदारों को नहीं फंसा सकता है. लंबे समय से दवा व्यवसायियों की समस्या को लेकर संघ के पदाधिकारी जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी से संपर्क करता रहा,लेकिन कहीं भी समाधान नहीं हो सका. अधिकारियों ने दवा व्यवसायियों की समस्या को गंभीरता से लिया ही नहीं. श्री रवि ने कहा संघ अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलने की कोशिश करता रहा,लेकिन वहां से भी कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नही मिली. उन्होंने कहा कि जब कहीं से कोई भी रास्ता नजर नहीं अाया तब मजबूर हो कर दवा व्यवसायी आंदोलन की राह पर हैं. आम सभा में जिला दवा विक्रता संघ के अध्यक्ष गणेश कुमार,उपाध्यक्ष मो. शाहजहां,धीरज कुमार,सह कोषाध्यक्ष अजय कुमार,सह सचिव प्रमोद सिंह,संगठन मंत्री संजय कुमार व जिले भर के बड़ी संख्या में दवा दुकानदार मौजूद रहेंगे.
नया लाइसेंस निर्गत करने और पुराने लाइसेंस के नवीकरण की प्रक्रिया को अधिकारियों द्वारा इतना पेचीदा बना दिया गया है कि दवा दुकानदार परेशान हो गये हैं. बार-बार इसे सरल करने को लेकर आवेदन दिया जाता रहा है. अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. ऐसे में 17 दिसंबर से आंदोलन शुरू किया जायेगा. व्यवस्था में सुधार नहीं आया, तो 20 दिसंबर को जिले के सभी दुकानदार डीएम के पास पहुंच कर अपना लाइसेंस सरेंडर कर देंगे. इस हाल में व्यवसाय नहीं किया जा सकता है.
रवि कुमार , सचिव,जिला दवा विक्रेता संघ