बदहाल जीआरपी बैरक की जल्द होगी मरम्मत

गया. गया स्टेशन स्थित जीआरपी की जर्जर बैरक की मरम्मत करायी जायेगी. बैरक भवन का निरीक्षण करने पहुंचे रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने जीआरपी जवानों को यह आश्वासन दिया है. निरीक्षण के दौरान जीआरपी के जवानों की समस्याएं सुनीं. जवानों ने डीएसपी से कहा कि भवन काफी जर्जर हो गयी है. इसका प्लास्टर टूट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 8:30 AM

गया. गया स्टेशन स्थित जीआरपी की जर्जर बैरक की मरम्मत करायी जायेगी. बैरक भवन का निरीक्षण करने पहुंचे रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने जीआरपी जवानों को यह आश्वासन दिया है.

निरीक्षण के दौरान जीआरपी के जवानों की समस्याएं सुनीं. जवानों ने डीएसपी से कहा कि भवन काफी जर्जर हो गयी है. इसका प्लास्टर टूट कर गिर रहा है जिस कारण बैरक में सोना मुश्किल हो जाता है. जवानों ने कहा कि मजबूर होकर उन्हें बरामदा में सोना पड़ रहा है. डीएसपी ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भवन की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है.

बैरक में ही चलता है बच्चों का स्कूल: रेेल एसपी के निर्देश पर कुछ दिन पहले ही कबाड़ चुनने वाले बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू किया गया है. बच्चों को जीआरपी बैरक स्थित बरामदे में ही पढ़ाया जा रहा है. बताया गया है कि बच्चों को बरामदे में पढ़ाने में दिक्कतें आ रही हैं. सर्दी का मौसम शुरू होने के बावजूद सुबह-सुबह बच्चों को जमीन पर ही बैठा कर ही पढ़ाया जाता है जिस कारण बच्चों की संख्या घट गयी है. डीएसपी ने बताया कि बच्चों के बैठने के लिए एक स्थान का चयन किया गया है और जल्द ही बच्चों को वहां शिफ्ट करवाया जायेगा. गौरतलब है कि डीएसपी ने मंडल सहायक अभियंता विक्रम सेठ से रेलवे स्कूल में जगह मांगी थी जो बैरक में स्थित है. डीएसपी ने बताया कि बैरक में रेलवे स्कूल है, लेकिन वह भी जर्जर स्थिति में है. स्कूल की मरम्मत कराने को कहा गया था.

Next Article

Exit mobile version