भारत कई धर्मों का देश, पर बुद्ध के उपदेश ज्यादा जरूरी

बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे आयोजित 12वें इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि वैसे तो भारत कई धर्मों का देश है, पर बुद्ध के उपदेशों की जरूरत आज सभी देशों को है व यह आज के लिए प्रासंगिक भी है. राज्यपाल ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 8:31 AM
बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे आयोजित 12वें इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि वैसे तो भारत कई धर्मों का देश है, पर बुद्ध के उपदेशों की जरूरत आज सभी देशों को है व यह आज के लिए प्रासंगिक भी है. राज्यपाल ने कहा कि अकेले बुद्ध ही ऐसे उपदेशक रहे हैं जिन्होंने 45 वर्षों तक जगह-जगह भ्रमण कर लोगों के बीच अहिंसा व मानवता के प्रति प्रेम करने की सीख दी है. इस लिहाज से बुद्ध के ज्ञानस्थली भारत में होने के कारण अब भारत भी विश्व समुदाय में शांति का संदेश प्रसारित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
राज्यपाल ने चैंटिंग समारोह में शामिल 10 देशों के भिक्षुओं व श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आपके माध्यम से बुद्ध के उपदेश का प्रकाश विश्व भर में फैलेगा व इसका लाभ मानवता को अवश्य होगा. राज्यपाल ने महाबोधि मंदिर को इतिहास व संस्कृति का एक प्रतिरूप बताया व कहा कि महाबोधि मंदिर की भव्यता को देख कर बेहद खुशी होती है.

उन्होंने कहा कि इस चैंटिंग समारोह में एक साथ कई देशों के श्रद्धालु मौजूद हैं व इसका लाभ विश्व बिरादरी को अवश्य मिलेगा. उन्होंने इस आयोजन के लिए बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति व समारोह के आयोजक लाइट ऑफ बुद्धाधर्मा फाउंडेशन इंटरनेशनल के लोगों को धन्यवाद दिया. बौद्ध भिक्षुओं ने सूत्रपाठ किया व आयोजन समिति की ओर से राज्यपाल व उनकी पत्नी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.

राज्यपाल ने समारोह स्थल पर जाने से पहले महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर आयुक्त लियान कुंगा, डीआइजी सौरभ कुमार, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी अवकाश कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. राज्यपाल का गया एयरपोर्ट पर आयुक्त व डीएम ने स्वागत किया व उन्हें एयरपोर्ट पर सलामी दी गयी. उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर परिसर व कालचक्र मैदान में त्रिपिटक चैंटिंग समारोह का आयोजन आगामी 12 दिसंबर तक होगा. सुबह में विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं ने थाइलैंड मोनास्टरी से कालचक्र मैदान तक शोभा यात्रा निकाली.

Next Article

Exit mobile version