वजीरगंज प्रखंड का नियोजन 21 को
गया: वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन अब 21 फरवरी को जिला पर्षद स्थिति सभागार (गया) में सुबह 10 बजे से होगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एस हंसदा ने बताया कि शुक्रवार को प्लस टू जिला स्कूल में वजीरगंज प्रखंड के नियोजन की प्रक्रिया गड़बड़ी व सूची में अनियमितता की शिकायत मिली […]
गया: वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन अब 21 फरवरी को जिला पर्षद स्थिति सभागार (गया) में सुबह 10 बजे से होगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एस हंसदा ने बताया कि शुक्रवार को प्लस टू जिला स्कूल में वजीरगंज प्रखंड के नियोजन की प्रक्रिया गड़बड़ी व सूची में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इसके बाद तत्काल नियोजन स्थगित करने का निर्देश दिया गया था.
शनिवार को निर्णय लिया गया कि शिक्षक अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जाये. अब 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से जिला पर्षद के सभागार में नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इससे पूर्व, अंगरेजी के अप्रशिक्षित कोटि के शिक्षक अभ्यर्थी अनिरुद्ध कुमार, विज्ञान के अभ्यर्थी विजय कुमार व अंगरेजी के अभ्यर्थी विद्यानंद प्रसाद सिंह ने डीइओ राजीव रंजन प्रसाद व डीएम बाला मुरुगन डी को आवेदन देकर कहा था कि वजीरगंज प्रखंड के नियोजन में काफी गड़बड़ी की गयी है.
कम अंक वाले शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग करा ली गयी, जबकि अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को नियोजन से वंचित कर दिया गया. अभ्यर्थियों ने अधिकारियों से इसकी जांच कर नियोजन फिर से जल्द कराने की मांग की थी, ताकि उनका नियोजन जल्द सुनिश्चित हो सके.