रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से 35 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

गया : रेलवे स्टेशन में जनशताब्दी एक्सप्रेस से जीआरपी ने मंगलवार की रात 35 लाख रुपये नकद समेत 14 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. इस मामले में कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. बरामदगी के बाद घटना की सूचना इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे गयी थी. साथ ही रेल पुलिस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 10:16 AM

गया : रेलवे स्टेशन में जनशताब्दी एक्सप्रेस से जीआरपी ने मंगलवार की रात 35 लाख रुपये नकद समेत 14 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. इस मामले में कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. बरामदगी के बाद घटना की सूचना इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे गयी थी. साथ ही रेल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. रेल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को विशेष चेकिंग अभियान के तहत देर रात रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में गहन छानबीन की गयी. छानबीन के दौरान ट्रेन की एक कोच के सीट के नीचे रखे गये बैग पर पुलिस को शक हुआ. जीआरपी ने तत्काल उस बैग को बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि बरामदगी के बाद या उसके दौरान किसी ने बैग को लेकर कोई दावा नहीं किया.

बैग की बाबत पूछताछ की गयी, पर किसी ने भी जानकारी नहीं दी. इस पर पुलिस का शक और गहरा हो गया. बैग जब्त कर जब खोल कर देखा गया, तो बंडल में सिर्फ 500 रुपये के नोट थे. साथ ही अंगरेजी शराब की 14 बोतलें भी थीं. रुपये से भरे बैग को पुलिस थाने लेकर आयी. नोटों की गिनती करायी गयी, तो पता चला कि 35 लाख रुपये पड़े हैं. घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पकड़े गये सभी 500 के पुराने नोट हैं.

Next Article

Exit mobile version