अपहृत बालक का सुराग नहीं
गया : परैया थाना क्षेत्र के अजमतगंज-बेलदारी टोला से पांच मई 2013 से लापता 12 वर्षीय बालक गोरका कुमार का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. इस मामले में परैया थाने में दर्ज की गयी अपहरण की प्राथमिकी की जांच में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने अजमतगंज-बेलदारी टोला के रहनेवाले धर्मेद्र बिंद सहित सात […]
गया : परैया थाना क्षेत्र के अजमतगंज-बेलदारी टोला से पांच मई 2013 से लापता 12 वर्षीय बालक गोरका कुमार का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. इस मामले में परैया थाने में दर्ज की गयी अपहरण की प्राथमिकी की जांच में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने अजमतगंज-बेलदारी टोला के रहनेवाले धर्मेद्र बिंद सहित सात लोगों के विरुद्ध सत्य पाते हुए सुपरविजन रिपोर्ट इश्यू किया है. लेकिन, इस अपहरण कांड के आरोपित अबतक पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
गोरका के परिजनों का कहना है कि पुलिस पर भरोसा था, लेकिन पुलिस भी आरोपितों को पकड़ने में परहेज कर रही है. इधर, इस मामले में परैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पहले पुलिस गयी थी, लेकिन धर्मेद्र बिंद सहित दो आरोपितों ने न्यायालय से मिली जमानत के कागजात दिखाये थे. इस कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
जल्द होगी गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सात लोग आरोपित हैं. दो को न्यायालय से जमानत मिली है. शेष पांच आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.