Advertisement
बिहार के गया में शादी से पहले ही दूल्हा हो गया फरार, छाेटे भाई के साथ लगवाये गये सात फेरे
गया : बिहार के गया जिले घुघरीटांड़ में नौ दिसंबर को बरात आने से पहले ही दूल्हा फरार हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष के परिवारवालों ने आपसी सहमति से दूल्हे के छोटे भाई से लड़की की शादी करा दी. धनिया बगीचा निवासी मनु साव अपनी सबसे छोटी बेटी शाेभा कुमारी की शादी घुघरीटांड़ निवासी […]
गया : बिहार के गया जिले घुघरीटांड़ में नौ दिसंबर को बरात आने से पहले ही दूल्हा फरार हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष के परिवारवालों ने आपसी सहमति से दूल्हे के छोटे भाई से लड़की की शादी करा दी. धनिया बगीचा निवासी मनु साव अपनी सबसे छोटी बेटी शाेभा कुमारी की शादी घुघरीटांड़ निवासी नंदू प्रसाद के बड़े बेटे गुड्डू कुमार से एक साल पहले तय की थी. नौ दिसंबर को बरात आनी थी, पर बुधवार की रात को ही दूल्हा घरवालों को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद दोनों परिवाराें में अफरा-तफरी मच गयी. लड़के के पिता नंदू प्रसाद ने बताया कि गुड्डू पहले शादी के लिए तैयार था. उसकी सहमति के बाद ही शादी की तारीख पक्की की गयी थी. सात दिसंबर की देर रात वह घर से बिना बताये फरार हो गया.
श्री प्रसाद ने बताया कि गुड्डू बांबे बाजार में सेल्समैन के तौर पर काम करता था. लड़की के पिता ने बताया कि आठ दिसंबर की सुबह लड़के के परिवारवालों ने इसकी सूचना दी. घर में शादी से पहले किये जाने वाले रस्म पूरा कर लिया गया था. इसके बाद किसी तरह दोनों परिवार ने मिलजुल कर यह तय किया कि शादी दूल्हा के छोटे भाई सुजीत कुमार से कर दी जाये. इसके बाद आठ दिसंबर को कोर्ट में छाेटे भाई सुजीत के संग शाेभा की शादी की गयी. शाेभा ने बताया कि जिस लड़के से परिवारवाले शादी करने के लिए तैयार थे. वह किसी कारण से फरार हो गया है. हमारी सहमति से सुजीत के साथ शादी हो रही है. परिवारवालों ने बताया कि नौ दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज के साथ भी शादी होगी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement