गया में राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ी

गया : बिहार में गया रेल प्रशासन को दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की आतंकी धमकी मिली है.जिसके बादगया-मुगलसराय रेलखंडपरचौकसी बढ़ादी गयी है.गौर हो किइससेपहले हाल ही में खुद को पाकिस्तानी आतंकी बताने वाले किसी व्यक्ति ने पोरबंदर एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी दी थी. जानकारी के मुताबिक अगले 36 घंटे में दिल्ली-हावड़ा वाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 4:14 PM

गया : बिहार में गया रेल प्रशासन को दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की आतंकी धमकी मिली है.जिसके बादगया-मुगलसराय रेलखंडपरचौकसी बढ़ादी गयी है.गौर हो किइससेपहले हाल ही में खुद को पाकिस्तानी आतंकी बताने वाले किसी व्यक्ति ने पोरबंदर एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी दी थी.

जानकारी के मुताबिक अगले 36 घंटे में दिल्ली-हावड़ा वाया गया होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकीदीगयी है. रेल प्रशासन को धमकी भरा फोन गुरुवार की देर रात किया गया. जिसके बाद गया-मुगलसराय रेलखंड पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेल सूत्रोंकी मानेंतो फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी है कि गया-मुगलसराय रेल खंड पर पड़ने वाले रफीगंज और अनुग्रह नारायण स्टेशन के बीच राजधानी एक्सप्रेस को उड़ा दिया जायेगा. इसके लिए 36 घंटे की समय-सीमा भी बतायी गयी है. हालांकि फोन करनेवाले व्यक्ति ने किसी संगठन का नाम नहीं लिया लेकिन,रेल प्रशासन ने धमकी को गंभीरता से लेते हुये गया-मुगलसराय रेलखंड पर चौकसी बढ़ा दी है.

Next Article

Exit mobile version