गया : सुनसान सड़क. सड़क किनारे खड़ी होकर बाइक सवारों से लिफ्ट मांगती दो खूबसूरत लड़कियां. जी हां, उसके बाद जो हुआ उसे जानकर आप भी चौंक जायेंगे. मामला गया के बाराचट्टी के पास का है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवकों को लड़कियों ने इशारा कर पहले रोका और लिफ्ट मांगकर बाइक पर बैठ गयीं. युवकों की मानें तो दोनों लड़कियां हंस-हंस कर बातें कर रही थीं. जैसे ही सड़क सुनसान पड़ने लगी, लड़कियों ने एक मोड़ के पास घर होने की बात कह कर बाइक उधर ले जाने को कहा. जैसे ही लड़के बाइक लेकर मुड़े, वहां पहले से झाड़ी में बैठे युवक बाहर निकले और बाइक सवारों के साथ मारपीट कर बाइक लूट ली और अन्य समान लेकर भी चलते बने.
गया के आसपास के इलाके में इस तरह की वारदात की लगातार खबरें मिल रही हैं. ऐसी वारदातों से पुलिस काफी परेशान है. अभी तीन दिन पहले ही एक युवती द्वारा एक युवक से लूटपाट किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने छापेमारी कर जयगीर इलाके से युवती और युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़कियां मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. घटना के शिकार हुए युवक हजारीबाग के रहने वाले रॉकी खान और अमित कुमार बताये जा रहे हैं. लड़कियों द्वारा लिफ्ट के बहाने हो रही लगातार लूट की घटनाओं से हालांकि पुलिस ने इनकार किया है. वहीं लूटी हुई बाइक नहीं बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.