पांच लाख के आभूषण चोरी

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद पार्क के पास डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल के नर्सिग होम की बगल में श्याम मार्केट स्थित दीप ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ कर रविवार की देर रात चोरों ने करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण सहित 350 किलोग्राम की तिजोरी की चोरी कर ली. इस घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 9:40 AM

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद पार्क के पास डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल के नर्सिग होम की बगल में श्याम मार्केट स्थित दीप ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ कर रविवार की देर रात चोरों ने करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण सहित 350 किलोग्राम की तिजोरी की चोरी कर ली. इस घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायियों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. वे सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं.

जानकारी के अनुसार, दीप ज्वेलर्स के दुकानदार गोपाल प्रसाद हैं. वह कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम-झीलगंज मुहल्ले के रहनेवाले हैं. सोमवार की सुबह उन्हें पड़ोसी दुकानदार से चोरी की सूचना मिली. वहां पहुंचे, तो देखा कि चोरों ने श्याम मार्केट के गेट पर लगे एक ताले व दुकान में लगे दो तालों को तोड़ कर दुकान में चोरी की थी. उन्होंने बताया कि तिजोरी का वजन करीब 350 किलो था.

दो वर्ष पहले 25 हजार में खरीदी थी. उसमें करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण रखे थे. तिजोरी के साथ पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी. दुकानदार ने बताया कि तिजोरी को उठाना तीन-चार लोगों के वश की बात नहीं थी. इसे उठाने में करीब सात-आठ लोग शामिल थे. बताया कि चोर चारपहिया वाहन भी साथ लेकर आये थे. सुबह दुकान के बाहर गाड़ी के चक्के के निशान देखे गये. घटना की जानकारी होते ही कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर, सहायक अवर निरीक्षक एसपी शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चोरों के सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version