नशे में हंगामा करते गया सांसद के बेटे सहित दो गिरफ्तार

गया : नशे में धुत होकर चपरदह मोड़ पर हुड़दंग मचा रहे सांसद हरि मांझी के बेटे राहुल व उनका साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने दोनों की मेडिकल जांच करायी, तो नशे में होने की बात पुष्टि हुई. इस पर पुलिस ने दोनों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 4:29 AM

गया : नशे में धुत होकर चपरदह मोड़ पर हुड़दंग मचा रहे सांसद हरि मांझी के बेटे राहुल व उनका साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने दोनों की मेडिकल जांच करायी, तो नशे में होने की बात पुष्टि हुई. इस पर पुलिस ने दोनों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की दोपहर कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब नौ बजे मेडिकल थाना क्षेत्र के चपरदह मोड़ पर दो युवकों द्वारा हुड़दंग मचाने, लोगों को गाली-गलौज व परेशान करने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पकड़े गये युवक पुलिस टीम को देख लेने की धमकी दे रहे थे, लेकिन पुलिस के

नशे में हंगामा करते गया…
सामने दोनों युवकों की एक नहीं चली. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. साथ ही मेडिकल थाना पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली थाना ले गयी. कोतवाली प्रभारी अमित कुमार द्वारा दोनों युवकों की ब्रेथ एनलाइज़र से शराब का सेवन किये जाने की जांच की गयी. जांच के दौरान सांसद का बेटा राहुल से 297 एमजी (100 एमएल) व रामाशीष से 298 एमजी शराब की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस उन दोनों आरोपितों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां दोनों की जांच की गयी व ब्लड के सैंपल लिये गये.
इसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि आरोपितों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इधर सांसद हरि मांझी से संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version