मगध विवि के प्रशासनिक भवन में ठप रहा कामकाज

बोधगया: बीएड के सत्र 2016-18 में नामांकन के मसले पर गुरुवार को छात्र संगठनों द्वारा एमयू के प्रशासनिक भवन में कामकाज ठप कर दिया गया व एमयू मुख्यालय को बंद करा दिया गया. छात्रों का कहना था कि बीएड में नामांकन के लिए एमयू प्रशासन द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. इनमें से उत्तीर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 2:14 AM
बोधगया: बीएड के सत्र 2016-18 में नामांकन के मसले पर गुरुवार को छात्र संगठनों द्वारा एमयू के प्रशासनिक भवन में कामकाज ठप कर दिया गया व एमयू मुख्यालय को बंद करा दिया गया. छात्रों का कहना था कि बीएड में नामांकन के लिए एमयू प्रशासन द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. इनमें से उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग कर विभिन्न कॉलेजों में नामांकन कराया जाना चाहिए था.

लेकिन, एमयू प्रशासन ने ऐसा नहीं किया व सभी निजी बीएड कॉलेजों को मनमाफिक काम करने की छूट दे दी. एमयू को बंद कराने का नेतृत्व कर रहे जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सह एमयू प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि निजी कॉलेजों द्वारा नामांकन फॉर्म के लिए पैसे लिये जा रहे हैं व ज्यादातर कॉलेजों के प्रबंधन द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि सीटें फुल हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क की भी मांग की जा रही है व इस पर एमयू प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि कॉलेजों द्वारा काउंसेलिंग के नाम पर भी रुपये लिये जा रहे हैं. साथ ही, इस मसले के समाधान के लिए एमयू प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया जा रहा है.

इस कारण गुरुवार को भी एमयू के बीएड डिपार्टमेंट व प्रशासनिक भवन को बंद करा दिया गया. उन्होंने बताया कि समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा. छात्र संगठनों से जुड़े छात्र गुरुवार की सुबह 11 बजे एमयू मुख्यालय पहुंचे व परीक्षा नियंत्रक सह प्रोक्टर डॉ नंद कुमार यादव से मिल कर अपनी बातें रखीं. कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के बाद छात्रों ने एमयू को बंद करा दिया. लगातार तीसरे दिन एमयू मुख्यालय बंद होने से कामकाज पर तो असर पड़ा ही, प्रमाणपत्रों व अन्य कार्यों से एमयू पहुंचे छात्र-छात्राओं की भी परेशानी बढ़ गयी है. इसमें एआइएसएफ के कुमार जितेंद्र, आइसा के छात्र नेता कौशल कुमार, कुणाल कुमार, रितेश कुमार यादव, अंजय कुमार, शिवेश कुमार पाठक, उमेश कुमार, विनेश कुमार, आयुष सिंह व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version