परेशानी बने कमजोर मकान
मिनी जलापूर्ति केंद्र से हो रही वाटर सप्लाइ गया : वार्ड नंबर 39 के लोग जगह-जगह कमजोर व बदहाल मकानों के कारण दहशत में जीने को मजबूर हैं. इस बार बरसात में मुहल्ले में कई बदहाल मकान गिर गये. इसके बाद नगर निगम ने सभी टैक्स कलेक्टरों को आदेश दिया कि जर्जर मकान को चिह्नित […]
मिनी जलापूर्ति केंद्र से हो रही वाटर सप्लाइ
गया : वार्ड नंबर 39 के लोग जगह-जगह कमजोर व बदहाल मकानों के कारण दहशत में जीने को मजबूर हैं. इस बार बरसात में मुहल्ले में कई बदहाल मकान गिर गये. इसके बाद नगर निगम ने सभी टैक्स कलेक्टरों को आदेश दिया कि जर्जर मकान को चिह्नित कर मालिकों को नोटिस जारी किया जाये. बरसात खत्म होते ही यह आदेश ठंढे बस्ते में डाल दिया गया.
वार्ड में सैकड़ों मकान ऐसे हैं, जो किसी भी समय गिर कर लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं. मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत वाटर सप्लाइ के लिए जगह-जगह मिनी जलापूर्ति केंद्र बनाये गये हैं. नाली-गली पक्कीकरण में 1.50 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. नयी सड़क रोड में 24 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक विद्यालय का भवन बनाया गया है.
नदी में नाला बनाने का काम जारी है. लोगों ने बताया कि मुहल्ले में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहती है. कुछ जगहों पर अंदरूनी गलियों में सफाई नहीं होने की शिकायत भी है. वार्ड में ब्रह्मणीघाट, नवागढ़ी, बहुआरचौरा, मौलागंज व नयी सड़क मुहल्ला पड़ता है. लोगों ने बताया कि वार्ड में विकास का काम कराया गया है, पर और काम कराने की जरूरत है. साफ-सफाई पर वार्ड पार्षद को विशेष ध्यान देनी चाहिए.