गया का सेंट्रल यूनिवर्सिटी देश के टॉप-10 कैशलेस संस्थानों में चौथे नंबर पर

गया : कैशलेस लेनदेन व डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने को लेकर चलाये गये अभियान में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) देश के टॉप 10 संस्थानों में शामिल हो गया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सीयूएसबी में पहले चरण में 211 छात्रों ने कैशलेस लेनदेन व डिजिटल ट्रांजेक्शन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 1:54 AM

गया : कैशलेस लेनदेन व डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने को लेकर चलाये गये अभियान में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) देश के टॉप 10 संस्थानों में शामिल हो गया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सीयूएसबी में पहले चरण में 211 छात्रों ने कैशलेस लेनदेन व डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया.

इस आधार पर सीयूएसबी देश के शीर्ष 10 संस्थानों में चौथे स्थान पर रहा. सीयूएसबी की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो (डॉ) हरीश चंद्र सिंह राठौर, प्रति कुलपति प्रो (डॉ) ओम प्रकाश राय व कुलसचिव प्रो (डॉ) गायत्री विश्वनाथ पाटिल ने कैशलेस लेनदेन व डिजिटल ट्रांजेक्शन के अभियान में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की सराहना की है.

हर स्टूडेंट अपने 10 पड़ोसियों को करेगा जागरूक

सीयूएसबी के सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया है कि कैशलेस लेनदेन व डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने को लेकर चलाये गये अभियान के पहले चरण में सीयूएसबी को मिली सफलता से हर अधिकारी व छात्र का मनोबल बढ़ा है. सफलता की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उक्त अभियान के दूसरे चरण में योजना बनायी गयी है कि हर छात्र अपने 10 पड़ोसियों को कैशलेस लेनदेन व डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर प्रोत्साहित करेगा. कुलपति व प्रतिकुलपति ने उम्मीद जतायी है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी होनेवाली अगली सूची में सीयूएसबी का प्रदर्शन और बेहतर होगा. इससे विश्वविद्यालय का ही नहीं, बल्कि बिहार का नाम भी ऊंचा होगा.

Next Article

Exit mobile version