छात्र संघ ने खोला मांगों का पिटारा
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेताओं ने मंगलवार को कुलपति डॉ एम इस्तेयाक से मुलाकात कर 27 सूत्री मांगों का पिटारा खोला. छात्र संघ के अध्यक्ष (सेंट्रल पैनल) रामनंदन कुमार के नेतृत्व में पहुंचे संघ के अन्य पदाधिकारियों ने कुलपति से एमयू कैंपस सहित सभी कॉलेजों में प्रयोगशाला व लाइब्रेरी को अपडेट कराने की […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेताओं ने मंगलवार को कुलपति डॉ एम इस्तेयाक से मुलाकात कर 27 सूत्री मांगों का पिटारा खोला. छात्र संघ के अध्यक्ष (सेंट्रल पैनल) रामनंदन कुमार के नेतृत्व में पहुंचे संघ के अन्य पदाधिकारियों ने कुलपति से एमयू कैंपस सहित सभी कॉलेजों में प्रयोगशाला व लाइब्रेरी को अपडेट कराने की मांग की. कैंपस स्थित मन्नुलाल पुस्तकालय को अपडेट करते हुए सुबह आठ से शाम आठ बजे तक खुला रखा की बात कही.
साथ ही एमयू सहित सभी कॉलेजों में प्लेशमेंट सेल व शिकायत कोषांग गठित करने व एमयू कैंपस में इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की. संघ के पदाधिकारियों ने वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू कराने व अंगीभूत कॉलेजों में भी पीजी की पढ़ाई शुरू करने पर जोर दिया. ज्ञात हो कि कई कॉलेजों में अब तक पीजी की पढ़ाई नहीं होती है. छात्र संघ के मांग में यह भी शामिल था कि सभी कॉलेजों में एक समान फीस ली जाये व विद्यार्थियों के माइग्रेशन अविलंब उपलब्ध कराया जाये.
इसके अलावा एमयू सहित कॉलेजों के लिए रिंग बस सेवा शुरू कराने व विद्यार्थियों से जुड़े अन्य समस्याओं के समाधान की भी मांग की गयी है. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि कुलपति ने संघ के नेताओं को समस्याओं के समाधान करने का भरोसा दिलाया है. इसमें संघ के सचिव दीपक कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे.