14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशन होगा ओवरब्रिज

गया: शहर के करीमगंज स्थित दो नंबर रेलवे गुमटी पर 20 करोड़ रुपये की लागत से बना ओवरब्रिज अब रात में भी रोशन रहेगा. उम्मीद जगी है कि एक सप्ताह के अंदर ओवरब्रिज पर लाइटें लगा दी जायेंगी. ओवरब्रिज पर देर शाम से अहले सुबह तक रोशनी रहेगी. ओवरब्रिज के निर्माण को छह महीने बीत […]

गया: शहर के करीमगंज स्थित दो नंबर रेलवे गुमटी पर 20 करोड़ रुपये की लागत से बना ओवरब्रिज अब रात में भी रोशन रहेगा. उम्मीद जगी है कि एक सप्ताह के अंदर ओवरब्रिज पर लाइटें लगा दी जायेंगी. ओवरब्रिज पर देर शाम से अहले सुबह तक रोशनी रहेगी.

ओवरब्रिज के निर्माण को छह महीने बीत गये हैं, लेकिन आज भी रात में अंधेरा छाया रहता है. यह पुल करीमगंज से डेल्हा को जोड़ता है. पुल की चौड़ाई 8.5 मीटर, व लंबाई 658 मीटर है. पुल बनने से डेल्हा, खरखुरा, समेत कोंच, टिकारी, गोह, अरवल आदि जगहों के लोगों के गया शहर आने में काफी सुविधा हुई है. लेकिन, शाम होते ही पुल पर अंधेरा होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. लोगों को चोर-उचक्कों का डर रहता था.

मीटर लगाने के लिए दिया गया आवेदन : जायसवाल
इस संबंध में इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधक एसपी जायसवाल ने बताया कि ओवरब्रिज पर लगायी गयी लाइटों को बिजली आपूर्ति देने के लिए एक स्पेशल ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. पुल पर लगायी गयी लाइटों का लोड साढ़े 13 केवीए है, लेकिन ट्रांसफॉर्मर 25 केवीए का लगाया गया है. बिजली विभाग को सितंबर में ही तीन फेज का मीटर लगाने के लिए आवेदन दे दिया गया है. बिजली विभाग ने एक सप्ताह के अंदर लाइट चालू करने की बात कही है. जल्द ही लोगों का इंतजार खत्म होगा और रात में ओवरब्रिज पर लाइटें जलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें