बक्सर में मामा के घर रहकर टिकारी का छात्र करता था पढ़ाई, गला घोंट कर हत्या

गया/बक्सर : बिहार के गया जिले के टिकारी प्रखंड के कसिमा गांव के दूसरी कक्षा के एक छात्र की बक्सर के केसठ के कतिकनार गांव में बुधवार को गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसके शव को तालाब में डाल दिया. पुलिस ने बुधवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 8:26 AM
गया/बक्सर : बिहार के गया जिले के टिकारी प्रखंड के कसिमा गांव के दूसरी कक्षा के एक छात्र की बक्सर के केसठ के कतिकनार गांव में बुधवार को गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसके शव को तालाब में डाल दिया. पुलिस ने बुधवार की सुबह छात्र के शव को बरामद किया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ प्रमोद कुमार व एसडीपीओ कमलापति सिंह के काफी समझाने के बाद लोग माने और शाम के तीन बजे शव को उठाया जा सका. पता चला है कि घटनास्थल से बरामद छात्र के कपड़े को जांच के लिए पटना एफएसएल को भेजा जायेगा. शव का पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गयी है.

जानकारी के अनुसार, गया टिकारी थाना के कसिमा गांव के नागेंद्र पासी का बेटा रितेश उर्फ कल्लू (7) बक्सर के केसठ के कतिकनार गांव में अपने मामा के यहां रह कर पढ़ाई करता था. उसकी मां भी वहीं रहती है. 15 दिसंबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था. रास्ते में उसने अपने छोटे भाई सूरज कुमार को बैग देकर घर जाने को कहा. इसके बाद से वह लापता था. परिजनों ने इस मामले में 15 दिसंबर को ही प्राथमिकी दर्ज करा दी थी.

बुधवार को छात्र का शव स्कूल के पास स्थित तालाब से बरामद किया. इसकी सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. गुस्साये लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में डीएसपी और एसडीओ के समझाने के बाद लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. डीएसपी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. इधर टिकारी के कसिमा में छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version