गया: मगध विश्वविद्यालय व अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है.
बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री राज नंदन सिंह ने बताया कि कर्मचारियों के पिछले फरवरी माह का वेतन से आय कर की कटौती कर ली गयी थी. दूसरी तरफ महासंघ के प्रयास से राज्य सरकार द्वारा 32 महीने का अंतर बकाया राशि एक माह पहले ही विवि में प्राप्त हो गया है, लेकिन एरियर की राशि कर्मचारियों के बीच बांटी नहीं जा रही है.
इससे कर्मचारियों में रोष है. उन्होंने कहा कि आयुक्त सह कुलपति से वार्ता के लिए समय मांगा गया, पर समय नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 1992 से ही शिक्षकों, कर्मचारियों का पद एवं वेतन सत्यापन करा रही है, लेकिन आज तक पूरी नहीं हो सकी है, जबकि सत्यापन कार्य में करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पद एवं वेतन सत्यापन के नाम पर एरियर की राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे.