मांगों को लेकर एकजुट हुए होमगार्ड के जवान

गया: होमगार्ड के जवानों ने अपनी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 वर्ष करने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले समाहरणालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में धरना दिया. इस मौके पर संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बिहार सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 9:41 AM

गया: होमगार्ड के जवानों ने अपनी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 वर्ष करने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले समाहरणालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में धरना दिया.

इस मौके पर संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बिहार सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि संघ हमेशा आंदोलन व आमरण अनशन के माध्यम से सरकार को होमगार्डो की समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते रही है. सरकार व संघ के पदाधिकारियों के बीच उच्चस्तरीय बैठक भी हुई.

लेकिन, उनकी समस्याओं को अबतक निबटारा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 को संशोधित करने, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष करने, सरकारी कर्मियों के समान भत्ता के अनुरूप वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता देने, बिहार गृह रक्षा वाहिनी विभाग में खाली पड़े तृतीय व चतुर्थ कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शत- प्रतिशत होमगार्डो का समायोजन करने की मांगों पर सरकार जल्द ही निर्णय लें. इस मौके पर काफी संख्या में होमगार्ड के जवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version