वार्ड में आठ दलित टोलाों का विकास
गया : वार्ड नंबर 46 में मनसरवा (मधुश्रवा) नाले का अतिक्रमण कर मकान बना लिये जाने के कारण बरसात में अधिकतर कॉलोनियों में पानी भरा रहता है. इस साल तो यहां के लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ गया था. वार्ड में विभिन्न योजनाओं पर दो करोड़ से अधिक रुपये […]
गया : वार्ड नंबर 46 में मनसरवा (मधुश्रवा) नाले का अतिक्रमण कर मकान बना लिये जाने के कारण बरसात में अधिकतर कॉलोनियों में पानी भरा रहता है. इस साल तो यहां के लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ गया था. वार्ड में विभिन्न योजनाओं पर दो करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये गये हैं.
75 लाख रुपये से विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है. लोगों ने बताया कि वार्ड पार्षद ने मुहल्ले में काम कराये हैं. लेकिन, मनसरवा नाला पर अतिक्रमण कर मकान बना लिये जाने से बरसात का पानी परेशानी का सबब बन जाता है. घर खाली कर मधुसूदन, अशोक विहार, मयूर विहार व पंत नगर कॉलोनी के लोगों को दूसरे जगहों पर आश्रय लेना पड़ता है. प्रशासन की ओर से मनसरवा नाला खाली कराने के लिए मापी करायी गयी है. अतिक्रमण वाले मकान पर लाल निशान लगाये गये हैं.
लोगों ने बताया कि इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया. दलित बस्ती में पेयजल आपूर्ति के लिए मिनी जलापूर्ति केंद्र व आवास योजना का लाभ लोगों को दिया गया है. कुछ जगहों पर लोगों ने और विकास की जरूरत बतायी. गोवर्द्धन विहार में 54 लाख रुपये से रोड व नाली निर्माण के लिए टेंडर किया गया है. इसके साथ ही नयी कॉलोनियों में रोड-नाली निर्माण के लिए मुख्यमंत्री निश्चय योजना में प्रस्ताव दिया गया है.